पुलवामा हमले में हुए शहीद जवानों की शहादत का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया था. जिसके बाद पूरे देश में लोगों ने अलग-अलग तरह से अपनी खुशी जाहिर की थी. वहीं बीजेपी ने इस एयर स्ट्राइक को चुनावी रैलियों में खूब भूनाया भी. जिसके बाद विपक्ष ने अब उनपर निशाना साधा है. कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'हमारी वायुसेना द्वारा किए गए ऑपरेशन की मदद से सीमा पर पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला किया गया. जिसके बाद लोगों ने सड़कों पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. लेकिन ऐसा करने से दो समुदायों को विभाजित किया जा रहा है और इस हिंसा बहुत सारे निर्दोष लोग मारे जा सकते है. वो लोग अपने स्वार्थ के लिए ऐसा माहौल बना रहे है.'
कुमारस्वामी ने ये भी कहा, 'इंदिरा गांधी के समय में क्या हमारे किसानों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ लड़ाई नहीं जीती थी? वो ऐसा दिखाते है जैसे कि सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता ही देश की सुरक्षा को बनाए रखने की कोशिश कर सकते और कोई नहीं.'
बीजेपी पर हमला बोलते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, 'ऐसा करके वो आपको प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं सभी को आगाह करता हूं कि आप इस तरह के सिस्टम में न फंसे और न ही शिकार बने.'
दरअसल भारतीय वायुसेना ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला लेते हुए इस बड़ी कार्रवाही अंजाम दिया था. पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी थी.
और पढ़ें: #REAL HERO विंग कमांडर अभिनंदन लौटे स्वदेश, वाघा-अटारी बॉर्डर पर हुआ शानदार स्वागत
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में सर्जिकल स्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों 1000 किलोग्राम बम बरसाए.जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तोनाबूद करने के लिए जिस बम का इस्तेमाल उस बम का नाम थाउसेंड पाउंडर नामक बम है.
एक हिंदी वेबसाइट की मानें तो भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकी कैंपों पर इन्हीं बमों से हमला किया है. थाउसेंड पाउंडर बम की सेना में सबसे ज्यादा मांग है. इसमें अलग-अलग मारक क्षमता के हिसाब से बारूद भरा होता है. साथ ही लेजर गाइडेड और जीपीएस से लैस होता हैं.
गौरतलब हैं कि वायु सेना के लिए तैयार किए जाने वाले इन बमों का आर्मी डे पर जनता के सामने प्रदर्शन भी किया जा चुका है.
Source : News Nation Bureau