surgicalstrike2 : वाराणसी में शहीद रमेश की पत्नी और मां बोलीं दिल में पहुंची है कुछ ठंढक

बोले परिजन चैन तभी मिलेगा जब पाकिस्तान से आतंकवाद का पूरा सफाया हो जायेगा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
surgicalstrike2 : वाराणसी में शहीद रमेश की पत्नी और मां बोलीं दिल में पहुंची है कुछ ठंढक

भारतीय सेना

Advertisment

पुलवामा हमले में शहीद वाराणसी के रमेश यादव के परिजन में भी एयरफोर्स के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खुशी है. शहीद रमेश की मां का कहना है कि दिल में कुछ ठंडक मिली है. लेकिन पूरी ठंडक तभी मिलेगी जब पूरे पाकिस्तान पर तिरंगा लहराएगा. वहीं शहीद रमेश की पत्नी ने कहा कि अपने पति के त्रयोदशी से पहले उनकी दिल में लगी बदले की आग को ठंढक तो पहुंची है पर चैन तभी मिलेगा जब पाकिस्तान से आतंकवाद का पूरा सफाया हो जायेगा.

बता दें कि 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर करीब 1000 किलो का बम गिराया है. इससे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के ठिकानों का तबाह कर दिया. इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि करीब 300 आतंकियों को मार गिरया है. पुलवामा हमले के बाद पूरा देश गुस्से में था. सरकार से बदले की कार्रवाई की मांग कर रहे थे. भारतीय वायु सेना ने यह कार्रवाई करके लोगों को खुश कर दिया है. पुलवामा हमले में शहीद के परिजनों ने भी खुशी जताई है.

Source : News Nation Bureau

airstrike Balakot Foreign Secretary Jaish JAI HIND Surgicalstrike2 Indianairforce Indiastrikesback High Sir
Advertisment
Advertisment
Advertisment