पाकिस्तान के अंदर घुस कर भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो का बम गिराया. इस हमले से आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है. इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. जैश के कई प्रमुख आतंकी को मार गिराया. जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर के भाई और साले को भी मार गिराया. जहां पुलवामा हमले को लेकर देश में रोष था. वहीं अब देशवासी खुशी से झूम रहे हैं. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
पाकिस्तान में एक भी आतंकी नहीं बचना चाहिए
राजस्थान के भरतपुर जिले में नगर तहसील के सुंदरावली गांव के जीत राम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. शहीद के परिजनों ने वायुसेना की पराक्रम पर खुशी जताई है. शहीद के चाचा पूरन ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों को मैं धन्यवाद देता हूं. दुश्मनों के घर में जाकर उसके 300 आतंकियों को मार गिराया है. शहीद जीत राम की पत्नी सुंदरी ने कहा कि एक के बदले 3000 आतंकवादियों को मारना चाहिए तब मुझे सुकून मिलेगा. वहीं शहीद की मां गोपा देवी कहती हैं कि मेरे बेटे के जितने टुकड़े हुए थे, उससे कहीं ज्यादा इन आतंकवादियों को आज वायु सेना ने किया है.
शहीद हेमराज के परिजनों को मिली तसल्ली
कोटा के शहीद हेमराज के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में छुपे आतंकवादियों के कैंपों को नेस्तनाबूद किया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहनीचाहिए. पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी जिंदा नहीं बचना चाहिए. साथ ही शहीद हेमराज मीणा का परिवार ने 12 दिन बाद पुलवामा हमले का लिए गए बदले के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है. कह रहे हैं कि इस कार्रवाई से दिल को तस्सली मिली है.
पूरा देश मांग कर रहा था आतंक के खिलाफ कार्रवाई
कारगिल युद्ध मे शाहिद कैप्टन अमित भारद्वाज के परिजनों ने खुशी जाहिर की है. शहीद के पिता और बहन ने वायुसेना को धन्यवाद दिया है. साथ ही कहाकि ऐसी कार्रवाई जरूरी है. आतंकी भारत की ओर आंख उठाने से पहले सौ बार सोचे.
Source : News Nation Bureau