घर में किस काम में कितना समय बिताते हैं लोग, इस सर्वे से मिलेगी जानकारी

सांख्यिकी विभाग के सचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि इसका डेटा दिसंबर में आएगा

author-image
Aditi Sharma
New Update
घर में किस काम में कितना समय बिताते हैं लोग, इस सर्वे से मिलेगी जानकारी
Advertisment

केंद्र के सांख्यिकी विभाग ने जनवरी में सर्वे शुरू किया था जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की गई थी कि घरों में रहने वाली महिलाएं या पुरुष अपना समय कैसे बिताते हैं. इस सर्वे का नाम था हाउस होल्ड टाइम यूज सर्वे (TUS). इस सर्वे में ये भी जानने की कोशिश की गई कि महिलाएं बच्चों की पढ़ाई, खाना बनाने और मोबाइल में कितना समय लगाती है.

यह भी पढ़ें: इन तारीखों में रेल यात्रियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रेलवे ने 80 ट्रेनें की कैंसिल

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सांख्यिकी विभाग के सचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि इसका डेटा दिसंबर में आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह का सर्वे सबसे पहले 1998-99 में कुल 6 राज्यों में शुरू हुआ था लेकिन अब ये सर्वे देशभर में किया जाता है. जिन राज्यों से इस सर्वे की शुरुआत की गई थी उनमें हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजराता, ओडिशा, केरल और मेघालय शामिल है.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, अब करतारपुर कॉरिडोर बातचीत की आड़ में कर दिया खेल

क्या है इस सर्वे का मकसद?

दरअसल इस सर्वे के जरिए सरकार ये पता लगाने की कोशिश करती है कि 24 घंटों में लोगों ने कितना समय का इस्तेमाल किया और इस्तेमाल नहीं किया. इस सर्वे में खास कर महिलाओं पर ध्यान दिया जाएगा और ये पता लगाया जाएगा कि महिला खाना बनाने से लेकर मोबाइल चलाने तक किस काम को कितना टाइम देती है. 

यह भी पढ़ें: ड्राइवरों को नींद आने पर खुद ही लग जाएंगे इमरजेंसी ब्रेक, रोडवेज बसों में लगेंगे ऐसे विशेष यंत्र

रिपोर्ट के मुताबिक सांख्यिक विभाग का  लखनऊ में दो दिवसीय सेमिनार चल रहा है जो शनिवार से शुरू हुआ है. इस सेमिनार में प्रवीण श्रीवास्तव समेत कई बड़े लोग शामिल हुए. इस सेमिनार में एसपी सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने कहा, सांख्यिकी ने अगर कोई मंजिल तय की है तो उसे पाने के लिए उनी मेहनत भी करनी होगी. 

सर्वे india survey people spending time TUS survey भारत सर्वे
Advertisment
Advertisment
Advertisment