Advertisment

Surya Grahan: देश में दिखा सूर्य ग्रहण, 27 साल बाद आया ये बड़ा मौका

देश में इस वर्ष का अंतिम सूर्यग्रहण लग गया है. भारत में यह एक तरह का आंशिक सूर्य ग्रहण है. यह सूर्य ग्रहण यूपी-बिहार, दिल्ली, बेंगलूरु, उज्जैन, कोलकाता सहित देश के कई शहरों में देखा गया. भारत के साथ ये यूरोप के कई देशों में भी दिखा. इसमें उत्तरी अफ्रीका, मध्य एशिया और एशिया के अन्य क्षेत्र हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
solar eclipse

solar eclipse( Photo Credit : @ani)

Advertisment

देश में इस वर्ष का अंतिम सूर्यग्रहण लग गया है. भारत में यह एक तरह का आंशिक सूर्य ग्रहण है. यह सूर्य ग्रहण यूपी-बिहार, दिल्ली, बेंगलूरु, उज्जैन, कोलकाता सहित देश के कई शहरों में देखा गया. भारत के साथ ये यूरोप के कई देशों में भी दिखा. इसमें उत्तरी अफ्रीका, मध्य एशिया और एशिया के अन्य क्षेत्र हैं. आज के सूर्य ग्रहण का सूतक काल प्रात: 03 बजकर 17 मिनट से आरंभ हुआ. सूर्य ग्रहण के समापन के साथ ही सूतक काल का भी अंत हो गया. जानकारी के मुताबिक, सूर्य ग्रहण शाम 04:28 बजे से शुरू हुआ. और इसका समापन शाम करीब 6 बजे तक हो गया. इस बार सूर्य ग्रहण का कुल समय करीब 1 घंटे 40 मिनट रहा.

भारत के अलग-अलग हिस्सों में सूर्यग्रहण दिया. अमृतसर से लेकर दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में सूर्य ग्रहण दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में सूर्यग्रहण देखा. उन्होंने कहा कि यह ब्रह्मांड की अद्भुत घटनाओं में से एक है. अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ग्रहण की जो प्रवृति रही है उसी के क्रम में अमावस्या के अवसर पर आज सूर्य ग्रहण की घटना को देखने का एक अवसर प्राप्त हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • देश भर में आंशिक सूर्यग्रहण
  • देश के बड़े हिस्से में दिखा सूर्यग्रहण
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखा सूर्यग्रहण

Source : News Nation Bureau

Solar Eclipse surya grahan date and time Surya Grahan 2022 surya grahan 2022 in india solar ecliplse October 2022 surya grahan October 2022
Advertisment
Advertisment