लालू के जान को ख़तरा वाले बयान पर गुस्साए सुशील मोदी ने कहा कि जेल में बंद लालू यादव को किस बात का ख़तरा हो सकता है।
गौरतलब है कि लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बयान में कहा था कि लालू के जान को ख़तरा है और बीजेपी उनके ख़िलाफ़ साज़िश रच रही है।
इस बयान पर नाराज़गी जा़हिर करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को किस ख़तरे का डर सता रहा है।
सुशील मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अगर कोई व्यक्ति पुलिस कस्टडी में है और उसे अपनी जान का ख़तरा है तो उसे कोर्ट जाकर अपील करनी चाहिए। उन्हें किस बात का खतरा है? जब उन्हे किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी जाती है तो कैसे खतरा हो सकता है?'
बता दें कि शनिवार को चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू यादव को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम (पीसी) की धाराओं में 7-7 साल जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 30-30 लाख जुर्माना लगाया है।'
कोर्ट के फ़ैसले पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम इस फैसले को हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगे। चारों केस में मिली सजा पर हम अपनी रणनीति बनाएंगे। बीजेपी की साजिश को देखते हुए मुझे लगता है कि लालू जी की जान को खतरा है।'
आपको बता दें कि यह मामला दुमका कोषागार से जुड़ा हुआ है। करीब 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने सोमवार को लालू यादव को दोषी करार दिया था। हालांकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को इस मामले में बरी कर दिया गया था।
इससे पहले लालू को 19 मार्च को एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत ने दुमका खजाने के मामले में दोषी ठहराया था।
और पढ़ेंः SP-BSP के साथ आने से डरी BJP ने राज्यसभा चुनाव में किया धनबल का प्रयोग, 2019 में चटाएंगे धूल: मायावती
Source : News Nation Bureau