यूएन में सुषमा के भाषण को खूब सराहा जा रहा है। ना सिर्फ यूएन असेंबली मेंबर्स ने सुषमा के भाषण पर तालियां बजाई बल्कि वहाँ बैठे लोग उनके हर बयान पर सहमत नजर आए। आपको बताते हैं कैसे सुषमा स्वराज ने अपनेे संजीदा और बेहद सटीक भाषण में पाकिस्तान को आतंकवाद पर जमकर फटकार लगाई है और कश्मीर के मुद्दे पर भी पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सुषमा ने पाकिस्तान को दिखाया कुछ इस तरह आइना
1. कुछ देश आतंकवाद बोते, उगाते, बेचते और निर्यात करते हैं
2. ऐसे देशों को चिन्हित करना चाहिए जो यूएन के प्रतिबंध वाले आतंकवादी के जलसे कराते हैं
3. जिनके घर शीशे के हों वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते
4. आज जो बलोचिस्तान में हो रहा है वो यातनाओं की पराकाष्ठा है
5. हमने पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए कभी कोई शर्त नहीं रखी
6. पिछले दो वर्षों में हमने दोस्ती के हाथ बढ़ाए मगर हमें उरी और पठानकोट मिला
7. बहादुर अली पाकिस्तानी आतंकवाद का हमारे पास जिंदा सबूत है
8. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा इसलिए पाकिस्तान ये ख्वाब देखना छोड़ दे
9. ऐसे शौकीन देश भी हैं जो आतंकवाद को पालते पोसते हैं
10.ऐसे देशों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर अलग थलग कर दिया जाए
सुषमा के बयान को यूएन में जिस तरह सराहा गया वो देखने लायक रहा क्योंकि इसी यूएन के भाषण में पिछले हफ्ते जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी बात रखी थी तो यूएन मेंबर्स के जरिए ऐसी सराहना नहीं मिली थी। वहीं पाकिस्तान इस भाषण के बाद तिलमिला गया है और वहाँ की मीडिया भी जैसे सुषमा के भाषण की खूब जल भुन कर रिपोर्टिंग कर रही है।
Source : News Nation Bureau