Advertisment

नहीं रही सुषमा स्वराज, गमगीन हुए लोग, दिग्गजों ने Twitter पर इस तरह दी श्रद्धांजलि

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार देर रात एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नहीं रही सुषमा स्वराज, गमगीन हुए लोग, दिग्गजों ने Twitter पर इस तरह दी श्रद्धांजलि

नहीं रही सुषमा स्वराज, गमगीन हुए लोग, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Advertisment

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार देर रात एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है.

पूर्व विदेश सचिव निरूपमा मेनन राव ने ट्वीट किया, 'इस देश ने अपनी बेहतरीन महिला नेताओं में से एक को खो दिया. वह बेहतरीन बौद्धिक क्षमता, अद्वितीय वाकपटुता की धनी महिला थीं. भगवान आपकी आत्मा को शांती दे.'

पूर्व क्रिकेटर और सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं. वह एक वरिष्ठ नेता और भाजपा का स्तम्भ थीं. उन्हें हर कोई प्यार करता था. वह हालिया दौर की सबसे मददगार नेता के तौर पर याद की जाएंगी. उनके परिवार को मेरी सहानुभूति.'

और पढ़ें: जब UN में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को जमकर लगाई थी लताड़, बताया था आतंकी की फैक्ट्री

अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद शबाना आजमी ने ट्वीट कर लिखा,' सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन का बहुत गहरा दुख हुआ है. हमारे बीच राजनीतिक मतभेदों के बावजूद बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध थे. मैं उसके नवरत्नों में से एक थी क्योंकि उन्होंने मुझे अपने आईबी मंत्रालय के कार्यकाल के दौरान बुलाया था और फिल्म जगत को उद्योग का दर्जा दिया. रेस्ट इन पीस'

वहीं मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने लिखा,' सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की आत्मा को शांति दें, उनके निधन की खबर सुनकर पूरी तरह हैरान और उजड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं. वह हमेशा से मेरे करीब थी और शुरुआती दिनों से ही बेहद दयालु थी. देश के इस बड़े नुकसान के लिए परिवार और देश को मेरी संवेदना.'

और पढ़ें: सुषमा स्वराज के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जताया दुख, कही ये बात

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने लिखा,' सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा सदमा और दुख हुआ. एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की गहरी समझ और एक प्रिय मित्र. हमारे पूर्व विदेश मंत्री को देश दिल से याद रखेगा.'

निधन के कुछ देर पहले ही सुषमा ने जम्मू एवं कश्मीर में से धारा 370 हटाने पर मोदी सरकार की तारीफ की थी.

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं.

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने लिखा था, 'धन्यवाद प्रधानमंत्री, आपको बहुत बहुत शुक्रिया. मैं इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थी.'

ट्विटर पर उनके लाखों की संख्या में फोलोअर्स थे. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.

और पढ़ें: सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज का ये ट्वीट हुआ था काफी वायरल, जानें क्या दिया था जवाब

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के नाम कई कीर्तिमान हैं, जिसे अब देश याद करेगा. 1977 में जब वह 25 साल की थीं, तब वह भारत की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनी थीं. वह 1977 से 1979 तक सामाजिक कल्याण, श्रम और रोजगार जैसे 8 मंत्रालय मिले थे. जिसके बाद 27 साल की उम्र में 1979 में वह हरियाणा में जनता पार्टी की राज्य अध्यक्ष बनी थीं.

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के नाम ही राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता होने का गौरव प्राप्त था. इसके अलावा सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) पहली महिला मुख्यमंत्री, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और विपक्ष की पहली महिला नेता थीं.

और पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने मौत से चंद मिनटों पहले आर्टिकल 370 पर पीएम मोदी दिया यह संदेश

इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) दूसरी ऐसी महिला थीं, जिन्होंने विदेश मंत्री का पद संभाला था. बीते चार दशकों में वे 11 चुनाव लड़ीं, जिसमें तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीतीं. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) सात बार सांसद रह चुकी थीं.

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj Lata Mangeshkar Sushma Swaraj Death Sushma Swaraj passes away
Advertisment
Advertisment
Advertisment