पाकिस्तान में जबरदस्ती शादी के लिए बंधक बनाई गई भारतीय नागरिक उजमा के भारत लौटन पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी राहत की सांस ली है। भारत लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने अनुभव बताते हुए उज्मा ने कहा पाकिस्तान मौत का कुआं है। उजमा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की।
उजमा के लौटने के बाद विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'उजमा ने जब बॉर्डर पार किया तब मैंने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा, मेरी जब फोन पर बात हुई उस वक्त वो बहुत डरी हुई थी। मैं अपना फर्ज अदा कर रही थी।' सुषमा ने कहा, 'लेकिन हमारे लिए गर्व की बात यह है उजमा ने भारतीय उच्चायोग पर भरोसा किया।'
सुषमा स्वराज ने कहा, 'पाकिस्तान में जब भारतीय उच्चायुक्त जेपी सिंह ने मुझे बताया कि उजमा ने कहा था कि अगर आपने हमें यहां नहीं रखा तो मैं बाहर जाकर खुदकुशी कर लूंगी। मुझे जेपी सिंह जैसे अफसरों पर गर्व है।' जब लड़की ने कहा कि मैं भारतीय नागरिक हूं तब सारी बातें छोटी पड़ जाती हैं।'
और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर HC ने केंद्र और यूपी सरकार से मांगा जवाब
सुषमा स्वराज ने उजमा के सुरक्षित वापसी के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय का भी शुक्रिया अदा किया। सुषमा ने कहा, 'राजनीतिक रिश्ते कैसे भी हो लेकिन पाकिस्तान में हमारे वकील शाहनवाज नून और जस्टिस कयानी को मैं धन्यवाद देना चाहूंगी।'
और पढ़ें: सहारनपुर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद
Source : News Nation Bureau