Advertisment

सुषमा ने ईद की दावत पर पाक से बनाई दूरी, कहा- भारत हिंसा फैलाने वाली ताक़तों से रखेगी दूरी

मंगलवार को विदेश मंत्री ने सभी राजनायिकों और अधिकारियों के लिए ईद की पार्टी दी। हालांकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के किसी भी प्रतिनिधि को दावत के लिए न्योता नहीं भेजा था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सुषमा ने ईद की दावत पर पाक से बनाई दूरी, कहा- भारत हिंसा फैलाने वाली ताक़तों से रखेगी दूरी

सुषमा स्वराज (एएनआई)

Advertisment

आम तौर पर ट्विटर के ज़रिए फटाफट लोगों की शिकायतें दूर करने को लेकर ख़बर में रहने वाली केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।

हालांकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बार ईद की पार्टी देने को लेकर ख़बरों में हैं। मंगलवार को विदेश मंत्री ने सभी राजनायिकों और अधिकारियों के लिए ईद की पार्टी दी। हालांकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के किसी भी प्रतिनिधि को दावत के लिए न्योता नहीं भेजा था।

इस मौके पर सुषमा स्वराज ने कहा, 'भारत के अन्य धार्मिक त्योहार दीपावली, क्रिसमस, बैसाखी या नवरोज़ की तरह ही ईद भी अलग धार्मिक विचारधाराओं के लोगों को जोड़ने का काम करती है।'

सुषमा स्वराज ने आगे कहा, 'विश्व की सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी भारत में रहती है। ईद का त्योहार उतना ही विविधता भरा है जितना कि हमारा क्षेत्र, व्यंजन और परंपरा उतना ही जीवंत है जितना हमारा त्योहार और मिठाई जैसे कि ईद की सेवईयां जो आज के डिश में भी शामिल है।'

सुषमा स्वराज ने पैंगबर साहब का हवाला देते हुए कहा कहा 'जैसा प्यार तुम खुद से करते हो, वैसा अपने भाई या पड़ोसी से नहीं करते हो तो तुममें इमान नहीं है।'

उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, 'हम कभी घृणा और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को अपने लोगों के आसपास भी नहीं फटकने देंगे और हमारे समाज को अस्त व्यस्त नहीं करने देंगे।'

ईद की मुबारकबाद देते हुए मंत्री ने कहा कि दुनियाभर के मुस्लिम रमजान में रोजे रखते हैं और सेहरी करने के बाद ही शाम में इफ्तार से अपना रोजा खोलते हैं। यह खुद को अनुशासित करने और खुद पर नियंत्रण करने का महीना है। यह अंदरूनी ताकत का इम्तिहान है।

और पढ़ें- राष्ट्रपति भवन में इस साल नहीं होगी इफ्तार पार्टी, रामनाथ कोविंद ने धार्मिक आयोजनों पर लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj Eid Al Fitr ramzan diwali External Affairs Minister Sushma Swaraj
Advertisment
Advertisment