Advertisment

स्वराज कौशल ने कहा- 'मैरिटल रेप' जैसी कोई चीज नहीं, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

'मैरिटल रेप' के मुद्दे पर केंद्र सरकार द्वारा अदालत को दिए गए जवाब पर आधारित एक आर्टिकल का लिंक रीट्वीट करते हुए लिखा कि (मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने पर) घरों के ज्यादातर पति जेल में होंगे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
स्वराज कौशल ने कहा- 'मैरिटल रेप' जैसी कोई चीज नहीं, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Advertisment

सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। यह पहला ऐसा वाकया नहीं है, जब स्वराज कौशल का कोई ट्वीट वायरल हुआ हो। इससे पहले भी स्वराज कौशल के कई विवादास्पद ट्वीट्स पर बवाल गहरा चुका है। 

सुप्रीम कोर्ट के वकील और मिजोरम के पूर्व गवर्नर कौशल ने एक ऐसा ट्वीट कर किया है, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया है।

'मैरिटल रेप' के मुद्दे पर केंद्र सरकार द्वारा अदालत को दिए गए जवाब पर आधारित एक आर्टिकल का लिंक रीट्वीट करते हुए लिखा कि (मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने पर) घरों के ज्यादातर पति जेल में होंगे।

और पढ़ें: शिमला गैंगरेप मामला: आईजी-डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

खबरों की मानें तो उनके इस ट्वीट पर यूजर ने उन्हें घेर लिया। यूजर ने सवाल किया कि क्या वह मैरिटल रेप को डिफेंड कर रहे हैं? इस पर कौशल ने जवाब दिया कि मैरिटल रेप जैसा कुछ नहीं होता, हमारे घरों को पुलिस थाने में तब्दील नहीं होना चाहिए।

और पढ़ें: बारिश से खुली BMC की पोल, ट्विटर पर मदद के लिए आगे आए मुंबईकर

उनके इस जवाब पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई हैं। ट्विटर पर आलोचनाओं से घिरने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट की सेटिंग्स बदल दी है, ताकि सीमित लोग ही उनके ट्वीट्स देख सकें। लेकिन इससे पहले ही लोग उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले चुके थे।

HIGHLIGHTS

  •  स्वराज कौशल ने ट्विटर पर घिरने के बाद अकाउंट की सेटिंग्स बदली
  •  हमारे घरों को पुलिस थाने में तब्दील नहीं होना चाहिए: स्वराज कौशल

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj swaraj kaushal
Advertisment
Advertisment