Advertisment

पाकिस्तानी बच्चे रोहान से मिल सुषमा बोलीं- 'खूब जियो', दिल में था छेद, हुआ सफल ऑपरेशन

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उस पाकिस्तानी नवजात से मुलाकात की जिसकी सर्जरी नोएडा के एक हॉस्पिटल में हुई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तानी बच्चे रोहान से मिल सुषमा बोलीं- 'खूब जियो', दिल में था छेद, हुआ सफल ऑपरेशन

पाकिस्तानी नवजात रोहान से मिलती सुषमा स्वराज

Advertisment

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उस पाकिस्तानी नवजात से मुलाकात की जिसकी सर्जरी नोएडा के एक हॉस्पिटल में हुई है। बच्ची की उम्र 4 महीना है। इसका नाम रोहान है। सुषमा ने बच्ची के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा कीं।

सुषमा स्वराज ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही उसके अच्छे स्वास्थ्य और जिंदगी को लेकर शुभकामनाएं दीं। बच्चे का नोएडा के एक हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक इलाज हुआ था। रोहान के दिल में छेद था और उसका ऑपरेशन काफी क्रिटिकल था। बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

रोहान और उसके पैरंट्स को इलाज के लिए भारत आने के लिए वीजा देने में सुषमा स्वराज ने मदद की थी। बच्चे के पिता कमाल सिद्दीकी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वीजा के लिए मदद मांगा था।

बच्चे का नोएडा के एक हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक इलाज हुआ। रोहान के दिल में छेद था और उसका ऑपरेशन काफी क्रिटिकल था। बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

pakistan Sushma Swaraj Noida rohaan
Advertisment
Advertisment
Advertisment