Advertisment

सुषमा स्वराज का ट्वीट, बाली में ज्वालामुखी फटने के हाई अलर्ट पर भारत सरकार की पैनी नज़र

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को बाली द्वीप पर माउंट अंगुग के हाई अलर्ट को देखते हुए सरकार ने वहां फंसे भारतीय लोगों को सहायता देने के लिए योजना बना रही है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सुषमा स्वराज का ट्वीट, बाली में ज्वालामुखी फटने के हाई अलर्ट पर भारत सरकार की पैनी नज़र

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को बाली द्वीप पर माउंट अंगुग के हाई अलर्ट को देखते हुए सरकार ने वहां फंसे भारतीय लोगों को सहायता देने के लिए योजना बना रही है। सरकार वहां की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।

Advertisment

बाली में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शहर के हवाईअड्डे पर रुके भारतीय लोगों को सहायता देने के लिए हेल्पडेस्क खोल दी है।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा, 'बाली में भारतीय लोग चिंता नहीं करें। जकार्ता में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत और कांउसिल जनरल सुनील बाबू वहां पर आपकी मदद के लिए है और मैं व्यक्तिगत रुप से निगरानी कर रही हूं।'

Advertisment

पिछले सप्ताह माउंट अंगुग से राख एंव धुएं की उठी बड़ी परत अब आसमान में तीन किलोमीटर से भी ज्यादा जगह में फैल रही है, जिसके बाद उड़ानों को रद्द कर दिया है।

बाली की राजधानी डेनपासर लाखों विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है लेकिन माउंट अगुंग से राख एवं धुआं को देखते हुए हजारों यात्रियों को रोक दिया गया है।

Advertisment

और पढ़ेंः सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा- आतंकवाद के खात्मे तक जारी रहेगी जंग

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj Volcano helpdesk to indians indonesia mount agung Bali Flight Cancelled
Advertisment
Advertisment