दुनियाभर में भारतीय नागरिकों पर लगातार हमले हो रहें हैं। पोलैंड से भी एक भारतीय छात्र की पिटाई की खबर आई है। पहले आई खबर के मुताबिक यह बताया जा रहा था कि पिटाई की वजह से छात्र की मौत हो गई है लेकिन बाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि केवल मारपीट की घटना हुई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोलैंड के भारतीय राजदूत से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'भारतीय छात्र पर हमला हुआ है लेकिन सौभाग्य से भारतीय छात्र जीवित है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।'
आपको बता दे कि यह घटना पोलैंड के पोजनैन शहर में हुई है। हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। भारतीय छात्र पोलैंड में हायर एजुकेशन ले रहा था।
और पढ़ें: सुषमा स्वराज फिर आई मदद के लिए आगे, 90 साल की महिला को दिया मदद का भरोसा
Source : News Nation Bureau