गुजरात में एटीएस ने दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को किया गिरफ्तार, बड़े हमले की कर रहे थे साजिश

गुजरात में एटीएस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गुजरात में एटीएस ने दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को किया गिरफ्तार, बड़े हमले की कर रहे थे साजिश

एटीएस के हत्थे चढ़े आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकी

Advertisment

गुजरात में एटीएस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी सगे भाई हैं। एक का नाम वसीम और दूसरे का नाम नईम है। दोनों भाई को पुलिस ने भावनगर से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए दोनों संदिग्ध आतंकी कंप्यूटर चलाने में एक्सपर्ट है। दोनों ही भाईयों ने बीसीए की पढ़ाई कर रखी है।संदिग्ध आतंकियों के पास से पुलिस ने गन पाउडर और विस्फोटक बनाने की तकनीक को भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक पिछले दो साल ये दोनों भाई आईएसआईएस के एक हैंडलर के संपर्क में थे। इन आतंकी भाईयों का जिससे संपर्क था उस हैंडलर का ना बिग कैट है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सेना भर्ती परीक्षा का पर्चा 10 करोड़ में बिका, पुलिस ने 18 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस के बयान के मुताबिक गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों ने 15 दिन पहले एक धार्मिक स्थल पर धमाके की योजना बनाई थी लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी होने की वजह से वो धमाका नहीं कर पाए थे।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: नेताओं को चुनाव आयोग ने अपने बयान पर आत्मसंयम रखने की दी नसीहत

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एनआईए ने उत्तर प्रदेश से मुफ्ती अब्दुल कासमी नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। गुजरात में गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के दोनों संदिग्ध आतंकियों के कासमी से संबंध हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: समय न देना या गलतियां गिनाना, इन 5 बातों से जानें पार्टनर को नहीं रहा आपसे प्यार

Source : News Nation Bureau

gujarat bhavnagar ISIS antiterrorism squad
Advertisment
Advertisment
Advertisment