मेंगलुरू एयरपोर्ट पर लगेज में मिला सेलफोन बम, संदिग्ध हिरासत में

इंडिगो की दुबई जाने वाली फ्लाइट से जाने वाले उस व्यक्ति के लगेज से कथित तौर पर मोबाइल बम मिला और एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मेंगलुरू एयरपोर्ट पर लगेज में मिला सेलफोन बम, संदिग्ध हिरासत में
Advertisment

मैंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो की दुबई जाने वाली फ्लाइट से जाने वाले उस व्यक्ति के लगेज से कथित तौर पर मोबाइल बम मिला। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने 26 साल के एक उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

संदिग्ध वस्तु मिलने के कारण उड़ान में एक घंटे की देरी हुई।

अभी तक मिली खबरों के अनुसार लगेज चेकइन लगेज के दौरान इसे देखा गया। इंडिगो की तरफ से जारी बयान के अनुसार इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।

एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी वहां पर इस समय मौजूद हैं और संदिग्ध व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है।  यह यात्री इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से दुबई जा रहा था।

मैंगलुरू के पुलिस कमिश्नर टीएस सुरेश ने कहा, 'ये अपने हाथ से ही बनाया गया पावर बैंक था।'

और पढ़ें: रॉकेट मैन अपने लोगों और भ्रष्ट शासन के लिए आत्मघाती मिशन पर: ट्रंप

हालांकि संदिग्ध वस्तु के मिलने पर बम एहतियात के तौर बम डिस्पोज़ल स्क्वाड बुला लिया गया था। 

और पढ़ें: इकबाल कासकर मामले में दाऊद और नेताओं के रोल की भी होगी जांच

Source : News Nation Bureau

Mangaluru Mobile bomb
Advertisment
Advertisment
Advertisment