स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) के नेता राजू शेट्टी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले 15 दिन में तय करेगी कि वह बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के नेतृत्व वाली सरकार में बने रहेंगे या छोड़ेंगे।
बता दें कि एसएसएस बीजेपी का महाराष्ट्र में प्रमुख घटक दल है और वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी का सहयोगी है।
शेट्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान किसानों के लिए जो आश्वासन दिए थे उनका लाभ अभी तक किसानों तक नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि देश में किसान पीएम मोदी के आश्वासन पूरे ना होने से बहुत निराश हैं।
और पढ़ें: कांग्रेस ने कहा, ऑक्सीजन की कमी से हुई गोरखपुर में मौतें, गुलाम नबी आजाद ने मांगा योगी का इस्तीफा
इसी वजह से उनकी पार्टी अगले 15 दिन में तय करेगी कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में उनकी पार्टी का समर्थन जारी रहेगा या नहीं।
उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव में प्रचार करने आए थे उस दौरान उन्होंने किसानों से कई वादे किए थे। शेट्टी ने कहा कि पीएम मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, स्वामीनाथन आयोग की शर्ते लागू करने की बात कही थी।
और पढ़ें: सीएम योगी बोले, ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौतें, मीडिया तथ्यों से न करे खिलवाड़
शेट्टी ने बताया कि 'पीएम बनने के बाद मोदी ने इस ओर अभी तक कुछ काम नहीं किया है। बल्कि उनके पास तो अब अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों से मिलने का भी समय नहीं है।'
उन्होंने इस जानकारी के साथ यह भी कहा कि 20 दिसंबर से दिल्ली में बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा।
Source : News Nation Bureau