Swachhta Pakhwada: जेपी नड्डा और अमित शाह समेत इन दिग्गज नेताओं ने लगाई सड़कों पर झाड़ू, जानें वजह

Swachhta Pakhwada: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के निवेदन पर स्वच्छता पखवाड़ा और सेवा पखवाड़ा मना रही है. कल गांधी जयंती है प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आह्वान किया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
BJP Swachhta Pakhwada

BJP Swachhta Pakhwada( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Swachhta Pakhwada: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले यानी एक अक्टूबर देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चला रही है. इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के निवेदन पर स्वच्छता पखवाड़ा और सेवा पखवाड़ा मना रही है. कल गांधी जयंती है प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आह्वान किया. स्वच्छता अभियान पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं. मैं आज अंबेडकर बस्ती में आया हूं, यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया. उनके साथ मिलकर मुझे भी स्वच्छता अभियान में भाग लेने का सौभाग्य मिला.

स्वच्छता हमारे संस्कार का हिस्सा बने इसका प्रयास

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता साथ काम कर रहे हैं. स्वच्छता हमारे संस्कार का हिस्सा बने इसका प्रयास है. बस्ती में शौचालयों और नालों की हालत 2014 से पहले बहुत खराब थी. 2014 के बाद से सड़कें पक्की कराने काम, सीवर डलवाने के काम सहित नए शौचालय बनाने काम हमने किया है... स्वच्छता. वहीं लखनऊ में उत्तर प्रदेश भाजपा चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 'कचरा मुक्त भारत-स्वच्छ भारत' अभियान के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश भाजपा चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी ने चाहे सेवा के काम हो, रचनात्मक काम और स्वच्छा से जुड़े विषयों में अभियान को पूरा करने का काम किया है. हम आज और कल, महात्मा गांधी की जयंती पर 'स्वच्छता अभियान' चला रहे हैं.

भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया

वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की. भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. मुझे अच्छा लगा कि पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने हाई कोर्ट के बाहर झाडू लगाया और झाडू लगाते हुए मेरे घर तक आ गए. अब मैं काली घाट जा रहा हूं वहां झाडू लगाऊंगा. सब लोग सफाई में लगे हुए हैं. स्वच्छ भारत देश के लिए बहुत आवश्यक होना चाहिए. आज प्रधानमंत्री जी ने एक आह्वान किया और पूरा देश झाड़ू लेकर निकला है. हमारी पीड़ा है कि नगर निगम ने यहां हड़ताल कर रखा है. हर बार दशहरा के पहले हड़ताल होती है.

Source : News Nation Bureau

BJP Swachhta Pakhwada Swachhta Pakhwada 2023 Swachhta Pakhwada Swachhta Pakhwada news Swacchta Abhiyan Swacchta
Advertisment
Advertisment
Advertisment