मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कई देशों के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिन्होंने भारत को समर्थन दिया है. संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देश को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि स्थायी प्रतिनिधि करने वाला इंडोनेशिया का शुक्रिया अदा करना चाहता है. भारत के लिए बहुत बड़ी कुटनीतिक जीत है. भारत कई साल से इस लक्ष्य को हासिल करने में लगा था. संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया.
Syed Akbaruddin,India’s Ambassador to UN on Masood Azhar designated as global terrorist: Grateful to many countries who supported us i.e. the USA, UK and France and also several others in the council & outside the council;Would like to thank permanent representative of Indonesia pic.twitter.com/wIug0Hf779
— ANI (@ANI) May 1, 2019
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना देश के लिए शुभ संकेत है. देश को इसका अच्छा परिणाम मिलेगा. हम कई वर्षों से इस लक्ष्य को हासिल करने में जुटे थे. देश को बहुत दिनों बाद यह परिणाम मिला है.
#WATCH Syed Akbaruddin, India’s Ambassador & Permanent Representative to the United Nations on designation of Masood Azhar as global terrorist says 'This is a significant outcome, we have been at it for several years, today the goal stands achieved' pic.twitter.com/4ImGs3zv9S
— ANI (@ANI) May 1, 2019
- सैयद अकबरुद्दीन संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत हैं.
- वह संयुक्त राष्ट्र संघ में जनवरी 2016 से भारत के स्थाई प्रतिनिधि हैं.
- सैयद अकबरुद्दीन के पिता का नाम सैयद बशीरुद्दीन है.
- सैयद अकबरूद्दीन 1986 बैज के प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं.
- सैयद अकबरुद्दीन साल 2004 से 2005 के बीच फॉरेन सेक्रेटरी ऑफिसर भी रहे.
- वह वियतनाम में इंटरनेशनल ऑटोमिक एनर्जी एजेंसी में चार साल तक डिप्यूटेशन पर रहे और 2011 में भारत लौटे.
- सैयद अकबरुद्दीन जिद्दा में साल 2000 से 2004 के बीच कौंसल जनरल भी रहे.