T-20 world cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को इन चीजों का रखना होगा ध्यान 

भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है लेकिन अगर कुछ चीजों का ध्यान विराट कोहली की सेना ने नहीं रखा तो जीतना मुश्किल हो सकता है. बता दें कि दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
Ba4545454545

cricket( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 world cup) में भारत-पाकिस्तान मैच (india-pakistan match) में भारत को कुछ चीजों से सावधान रहना होगा. हालांकि भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है लेकिन अगर कुछ चीजों का ध्यान विराट कोहली की सेना ने नहीं रखा तो जीतना मुश्किल हो सकता है. बता दें कि दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे होगा. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. 

इसे भी पढ़ेंः रेल रोको आंदोलन के बाद टेनी की गिरफ्तारी को लेकर बनेगी ये रणनीति

अगर आंकड़ों की बात करें तो आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान ने भारत से मैच नहीं जीता है. आज तक भारत और पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार भिडंत हुई है, जिसमें हर 
बार भारत ने जीत हासिल की है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मैचों के ओवरआल रिकॉर्ड की बात करें तो भी भारत-पाकिस्तान के बीच 8 मैच हुए हैं, जिसमें भारत 6 और पाकिस्तान आज 
तक सिर्फ एक मैच जीता है. एक मैच अनिर्णित समाप्त हुआ. इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी दिखता है. 

लेकिन इसके बावजूद भारत को बहुत सावधान रहना होगा. क्रिकेट विशेषज्ञों का दावा है कि भारतीय टीम को कुछ बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना होगा. ये हैं- 

अतिआत्मविश्वासः भारतीय टीम निश्चित रूप से मजबूत नजर आ रही है लेकिन भारत को अतिआत्मविश्वास से बचना होगा. इससे पहले भी साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान 
के खिलाफ फाइनल  मैच में भारतीय टीम अतिआत्मविश्वास का शिकार होकर हार चुकी है. ऐसे में बहुत सावधान रहने की जरूरत है. 

सलामी जोड़ी का चयनः भारत के पास इस समय कई सलामी बल्लेबाज हैं. केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा के रूप में भारत के पास चार सलामी बल्लेबाज हैं. ऐसे में 
जरूरी है कि बल्लेबाजों के क्रम पर ध्यान दिया जाए. ये सभी बल्लेबाज टी-20 मैचों में ओपनिंग करते रहे हैं. ऐसे में निचले क्रम में भेजने पर उनकी फॉर्म पर असर न पड़े. साथ ही जोड़ी के रूप में कौन सा बेस्ट कांबिनेशन है, यह भी ध्यान रखने की जरूरत है. 

पिचों में बदलावः आईपीएल में भारत के सभी खिलाड़ी दुबई में खेल चुके हैं और यहां की पिचों के अभ्यस्त हो चुके हैं लेकिन समस्या ये है कि आईसीसी ने पिचों के नये तरीके से तैयार किया है. ऐसे में पिच के स्वभाव पर नजर रखने की जरूरत होगी. 

आईपीएल का असरः बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं भारत की टीम में जो आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जैसे भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर आदि. इसके अलावा केएल राहुल ने बेशक शानदार रन बनाए लेकिन पंजाब की हार की फ्रस्टेशन उनके दिमाग में हो सकती है. आईपीएल के बाद अपनी फ्रेंचाइजी से उनके मनमुटाव की खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. ऐसे में जरूरी है कि इन सब मानसिक बिखरावों पर काबू रखा जाए. 

HIGHLIGHTS

  • 24 अक्टूबर को है भारत और पाकिस्तान का मैच
  • दुबई में शुरू हो चुका है टी-20 वर्ल्ड कप
  • आंकड़ों में भारत का पलड़ा है बहुत भारी 

Source : News Nation Bureau

T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप INDIA pakistan Cricket India Pakistan Match भारत-पाकिस्तान मैच t-20 world cup India weekness against pakistan भारत की कमजोरी कौन जीतेगा भारत-पाकिस्तान मैच
Advertisment
Advertisment
Advertisment