Advertisment

कोरोना संदिग्ध तबलीगियों की तलाश में छापे, साद को पुलिस का नोटिस, कई हिरासत में लिए

एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे मौलाना मौलाना मोहम्मद साद (Maulana Mohammad Saad) कंधावली को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ का नोटिस थमा दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Maulana Saad

मसलमानों को बरगलाने वाला मौलाना साद फिर रहा भागा-भागा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

निजामुद्दीन स्थित मरकज तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) मुख्यालय मामले में बुधवार से शुरू छापामारी गुरुवार देर रात तक जारी रही. दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ छापे मारे. कई संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है. हालांकि इस पर फिलहाल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मुंह खोलने को राजी नहीं है. उधर सूत्र बताते हैं कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे मौलाना मौलाना मोहम्मद साद (Maulana Mohammad Saad) कंधावली को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ का नोटिस थमा दिया है. यह नोटिस मौलाना को सीधे तो नहीं पहुंच पाया है. पुलिस सूत्रों के ही मुताबिक मौलाना के बेहद करीबी और एफआईआर में नामजद दूसरे आरोपी के जरिये भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंः तबलीगी कोरोना बम : नर्सों के सामने कपड़े उतार अश्लील गाने गाकर मांग रहे बीड़ी-तंबाकू

गुरुवार देर रात तक चली छापेमारी
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को उन सभी संभावित इलाकों में और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाहर भी वांछितों को तलाशा गया है. एफआईआर में नामजद मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय प्रमुख मौ. साद कंधावली के बारे में काफी कुछ सुराग मिले हैं. उम्मीद है वे जल्दी ही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के सामने होंगे. दूसरी ओर गुरुवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा कसे गये शिकंजे का ही परिणाम था कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा इलाके से पुलिस ने दो उन कोरोना संदिग्धों को दबोच लिया, जो तबलीगी जमात पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः आज फिर देश को संदेश देंगे प्रधानमंत्री मोदी, सुबह 9 बजे जारी करेंगे वीडियो

गिरफ्त में आए जमातियों से भी पूछताछ
डीसीपी ग्रेटर नोएडा (जोन-तीन) राजेश कुमार सिंह ने गुरुवार देर रात आईएएनएस को बताया, 'गिरफ्तार दोनो आरोपी मो. आजम और दानिश खान ने कबूला भी है कि वे 11 और साथियों के साथ तबलीगी हेडक्वार्टर से गायब हुए थे. छिपने के लिए सब राजस्थान के अलवर पहुंचे. वहां पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आजम और दानिश वहां से बच निकले थे. इनके साथ भागे हुए तीन अन्य लोगों के गाजियाबाद में छिपे होने की संभावना है.' दिल्ली पुलिस अपराध शाखा सूत्रों के मुताबिक फरार मौलाना मो साद को नोटिस सर्व कराया जा चुका है. मौलाना फिलहाल फरार हैं. यह नोटिस उन्हें ब-जरिये उन्हीं के खास से भिजवाया गया है. नोटिस के जरिये कहा गया है कि वे जल्दी से जल्दी पुलिस जांच में शामिल हों.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन... ना बाबा ना, कील-कांटों वाला डंडा कौन झेलेगा

वक्त आने पर सामने आने की बात
हालांकि मौलाना साद के कुछ करीबियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, 'मौलाना साद भागे कहीं नहीं हैं. वक्त रहने पर वे खुलकर सामने आयेंगे. सब बातें बतायेंगे. साद साहब के न मिलने पर पुलिस से मिला नोटिस साद साहब के करीबी और एफआईआर में नामजद दूसरे खास शख्स को रिसीव करा दिया गया है.' जमात और दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'जिस वांछित आरोपियों में से एक को मौलाना साद के नाम भेजा गया पुलिस नोटिस दिया गया है, वो इस वक्त खुद भी तुलगकाबाद स्कूल में बनाये गये कोरंटाइन होम में एहतियातन रखा गया है.' एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही 6-7 आरोपियों में से अधिकांश फरार बताये जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः निजामुद्दीनल मरकज से आए लोगों को संभाल पाना मुश्किल, अस्पताल स्टाफ को मिले सुरक्षा- दिल्ली सरकार की मांग

कोरंटाइन बन रहा पूछताछ में बाधा
एफआईआर में नामजद जमात के अधिकांश वे पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हैं, जो 23-24 मार्च को निजामुद्दीन थाने में बनाये गये और फिर वायरल हुए एसएचओ इंस्पेक्टर मुकेश वालिया के साथ मीटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस अपराध शाखा सूत्रों के मुताबिक जिन जिन फरार या गायब हुए तबलीगी यात्रियों के बारे में स्पेशल ब्रांच से पता चला है, उनमें से भी गुरुवार को कई से पूछताछ की गयी. समस्या यह आ रही है कि इनमें से अधिकांश को कोरंटाइन करके रखा गया है. लिहाजा उनसे पूछताछ में अभी और समय लगेगा, क्योंकि जब तक स्वास्थ्य विभाग इजाजत नहीं देगा, दिल्ली में मिल चुके 160 विदेशी तबलीगी यात्रियों से भी पूछताछ तकरीबन असंभव है.

HIGHLIGHTS

  • जमात मुख्यालय मामले में बुधवार से शुरू छापामारी गुरुवार देर रात तक जारी रही.
  • मौलाना मोहम्मद साद को दिल्ली पुलिस की ओर से पूछताछ का नोटिस थमाया गया.
  • ग्रेटर नोएडा से पुलिस ने दो कोरोना संदिग्धों को दबोचा, जो तबलीगी जमात पहुंचे थे.
corona-virus police notice Corona Virus Lockdown Absconding Maulana Mohammad Saad
Advertisment
Advertisment