तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए यात्रियों का पता लगाने के लिये पांच ट्रेनों पर नजर

author-image
Nihar Saxena
New Update
demo photo

अब रेलवे के लिए जमात के साथ गए यात्रियों की पहचान बनी सिरदर्द.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

रेलवे (Ralilway) दिल्ली में पांच ट्रेनों में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) में भाग लेने वाले लोगों के साथ सफर शुरू करने वाले हजारों यात्रियों के बारे में जानकारी जुटा रहा है. गौरतलब है कि तबलीगी जमात के कई लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी ट्रेनें 13 से 19 मार्च के बीच दिल्ली से रवाना हुईं थीं. इनमें आंध्र प्रदेश को जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, चेन्नई तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, चेन्नई को ही जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस और एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः NSA अजित डोभाल के साथ पुलिस फ़ोर्स देख फाख्ता हो गए थे तबलीगी जमात के मौलाना साद के होश

20 राज्यों में मच सकता है हाहाकार
हालांकि रेलवे के पास जमातियों के संपर्क में आए लोगों की वास्तविक संख्या नहीं हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक ट्रेन में लगभग 1000-1200 यात्री और रेलवे कर्मचारी होते हैं, जिन सभी को खतरा हो सकता है. राज्य के अधिकारियों ने कहा कि रेलवे जिला अधिकारियों को यात्रियों की सूचियां प्रदान कर रहा है, जिनको जमात में शामिल लोगों की सूची से मिलाया जा रहा है ताकि उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके. हालांकि माना जा रहा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकले लोगों से 20 राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और गंभीर हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कोरोना से शहीद कर्मचारियों के परिजनों को देंगे 1 करोड़ रुपये

तबलीगी जमात आयोजन स्थल खाली
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निजामुद्दीन (पश्चिम) के तबलीगी जमात के मरकज़ को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. करीब 36 घंटे में वहां से 2,361 लोगों को निकाला गया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'करीब 36 घंटे के इस आपरेशन में मेडिकल स्टाफ़, प्रशासन, पुलिस, डीटीसी स्टाफ़ सबने मिलकर, अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया. इन सबको दिल से सलाम.' दिल्ली में मंगलवार को 23 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो गई. दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात आयोजन में शामिल हुए अन्य 24 लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • पांच ट्रेनों से रवाना हुए जामत के सदस्यों व ट्रेन के यात्रियों पर नजर.
  • ये सभी ट्रेनें 13 से 19 मार्च के बीच दिल्ली से रवाना हुईं थीं.
  • मरकज से निकले लोगों से 20 राज्यों में संक्रमण की स्थिति बिगड़ेगी.
states tablighi jamaat Corona Virus Lockdown Train passengers radar
Advertisment
Advertisment
Advertisment