मोहब्बत के प्रतीक ताजमहल पर बीजेपी नेता संगीत सोम के बयान ने विपक्षी दलों को केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह भारत का ही नाम बदल देंगे तो हम कहां जाएंगे?
ममता बनर्जी ने कहा, 'हाल ही में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन करने वाली बीजेपी ने ताज महल को क्यों छोड़ दिया? उसका नाम क्यों नहीं बदला? अगर बीजेपी ने अपने देश का नाम बदल दिया तो हम कहां जाएंगे?'
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय करने का फैसला किया है।
ममता ने कहा, 'भारतीय संस्कृति और धरोहर को बर्बाद करना बीजेपी की सोची-समझी राजनीतिक एजेंडा है। यह निंदनीय है।'
संगीत सोम ने क्या कहा?
बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा है कि ताजमहल भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा है।
उन्होंने इतिहास को गलत तरीके से पेश करते हुए यह भी कहा कि 17वीं शताब्दी में संगमरमर की यह इमारत बनवाने वाले शाहजहां ने अपने पिता को जेल में डाल दिया था और वह देश से हिंदुओं का नामो निशान मिटा देना चाहता था।
और पढ़ें: सपा की नई कार्यकारिणी में मुलायम और शिवपाल को नहीं मिली जगह
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पर्यटन स्थलों की सूची से ताजमहल के नाम को हटाने के बाद सरधाना से विधायक संगीत सोम ने यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, 'ताजमहल (शाहजहां) का निर्माण कराने वाले ने अपने पिता को कैद कर दिया था। वह भारत से सभी हिंदुओं को मिटा देना चाहता था। अगर ऐसे लोग हमारे इतिहास का हिस्सा हैं, तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।'
सोम वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रत्यक्ष तौर पर एक जनसभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं है। वह वीडियो में वह कह रहे हैं, 'मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि हम इस इतिहास को बदल देंगे।'
दार्जिलिंग हिंसा
मुख्यमंत्री ने केंद्र पर राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है तथा उनसे पहाड़ियों से बलों को वापस नहीं बुलाने का आग्रह किया।'
ममता ने बलों को वापस बुलाए जाने के फैसले को एकतरफा और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोप लगाया, 'केंद्र सरकार बीजेपी कार्यालय से चलायी जा रही है।'
और पढ़ें: ताजमहल विवाद पर राहुल गांधी का सीएम योगी पर वार, कहा- अंधेर नगरी, चौपट राजा
HIGHLIGHTS
- संगीत सोम के बयान पर ममता का तंज, कहा- अगर वह भारत का ही नाम बदल देंगे तो हम कहां जाएंगे?
- ममता ने कहा, भारतीय संस्कृति और धरोहर को बर्बाद करना बीजेपी की सोची-समझी राजनीतिक एजेंडा है
- बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा है कि ताजमहल भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा है
Source : News Nation Bureau