तमिलनाडु के तंजावुर में मंगलवार देर रात रथ यात्रा ( Rath Yatra in Thanjavur Tamil nadu) के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामल हैं. वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को तंजावुर के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. सामने आई तस्वीरों में रथ को पूरी तरह से जलते देखा जा रहा है.
तिरुचिरापल्ली के सेंट्रल जोन के आईजी वी बालाकृष्णन ने बताया कि एक मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान निकाली गई रथ यात्रा दौरान के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ. मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी गई है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही और आठ लोगों की अस्पताल में मौत हुई है.
Tamil Nadu | At least 10 people died after a temple car (of chariot festival) came in contact with a live wire in the Thanjavur district. More details are awaited. pic.twitter.com/clhjADE6J3
— ANI (@ANI) April 27, 2022
राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताई संवेदना
तंजावुर रथ यात्रा हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मृतकों के परिवार के लिए गहरी संवेदना. उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी की.
Deeply pained by the mishap in Thanjavur, Tamil Nadu. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. I hope those injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 27, 2022
हादसे में गई दो बच्चों की जान
तंजावुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कालिमेदू में अप्पार मंदिर से रथयात्रा के दौरान दुखद घटना घटी है. यात्रा निकलने के बाद जब इसके वापस लौटने का वक्त आया तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ आगे नहीं बढ़ पा रहा था. इसकी कोशिश की जा रही थी. जैसे ही रथ को पीछे किया गया, हाई-टेंशन तार से उसका संपर्क हो गया. करंट पूरे रथ पर फैल गया. घटना में दो बच्चों की जान जाने की बात भी कही जा रही है.
ये भी पढ़ें - कराची में बम धमाका, चीनी नागरिकों की मौत पर PM शाहबाज शरीफ ने दिया ये आदेश
HIGHLIGHTS
- तंजावुर रथ यात्रा में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत
- हादसे में 15 से ज्यादा घायलों का इलाज तंजावुर मेडिकल कॉलेज में जारी है
- कालिमेदू में अप्पार मंदिर वार्षिकोत्सव की रथयात्रा के दौरान दुखद घटना घटी