तमिलनाडु की 6 बार मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत नेता जे जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु कैबिनेट ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। इसके लिए तमिलनाडु विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पास किया गया है।
लंबी बीमारी के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का 68 साल की उम्र में निधन हो गया था। जयललिता के निधन के बाद AIADMK के नेता पनीर सेल्वम को तमिलनाडु का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था।
इससे पहले इसी साल की शुरुआत में AIADMK पार्टी की सांसद और जयललिता की करीबी रहीं शशिकला ने लोकसभा में जयललिता को भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी।