तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के एक महिला पत्रकार के गालों को छूने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। महिला पत्रकार के सवालों का जवाब देने के बदले उसके गाल को सहलाने के बाद राज्यपाल घिर गए।
राज्यपाल की इस हरकत से पत्रकार लक्ष्मी सुब्रमण्यम ने ट्वीट कर इसका विरोध किया। इसके बाद 'द वीक' मैग्जीन पर आर्टिकल लिखकर अपने गुस्से को व्यक्त किया है।
लक्ष्मी ने ट्वीट किया है, 'प्रेस कांफ्रेंस के खत्म होने पर मैंने तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से सवाल किया। उन्होंने बिना मेरी सहमति के गाल सहलाया। यह एक अव्यवहारिक हरकत है।'
एक और ट्वीट में लक्ष्मी ने कहा, 'मैंने अपना चेहरा कई बार धोया लेकिन अब भी उससे बाहर नहीं आ पा रही हूं। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से काफी गुस्से में हूं। यह आपके लिए प्रोत्साहन का तरीका और दादाजी जैसा रवैया हो सकता है लेकिन मेरे लिए आप गलत हैं।'
लक्ष्मी ने लिखा कि राज्यपाल ने अपने ऊपर लगे यौन दुर्व्यवहार के सवालों का जवाब नहीं दिया और इस तरह का गलत व्यवहार किया।
बता दें कि राज्यपाल ने देवांग आर्ट्स कॉलेज की प्रोफेसर निर्मला देवी के मामले पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी।
और पढ़ें: Less हुए कैश की क्या है वजह, सरकार के दावे कितने ठोस?
Source : News Nation Bureau