रजनीकांत ने कहा, जयललिता नहीं रहीं, करुणानिधि बीमार, MGR की तरह मैं चलाऊंगा सरकार

लोगों को संबोधित करने अपने संबोधन से पहले रजनीकांत ने तमिलनाडू के लोकप्रिय नेता और भूतपूर्व मुख्‍यमंत्री एमजीआर की प्रतिमा का अनावरण किया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
रजनीकांत ने कहा, जयललिता नहीं रहीं, करुणानिधि बीमार, MGR की तरह मैं चलाऊंगा सरकार

रजनीकांत (फोटो- ANI)

Advertisment

तमिलनाडु की राजनीति में प्रवेश करने के बाद रजनीकांत ने पहली बार राजनीतिक भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति की डगर बेहद मुश्‍किल है। राजनीति एक ऐसा रास्‍ता है जहां सांप, कांटें और परेशानियां हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा, 'जयललिता अब नहीं रहीं, करुणानिधि बीमार हैं। तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है। मैं आऊंगा और इस खाली हुई जगह को भर दूंगा। इस वक्त भगवान मेरी तरफ हैं।'

लोगों को संबोधित करने अपने संबोधन से पहले रजनीकांत ने तमिलनाडू के लोकप्रिय नेता और भूतपूर्व मुख्‍यमंत्री एमजीआर की प्रतिमा का अनावरण किया।

रजनीकांत ने साथ ही अपने चाहने वालों को चेताया है, 'मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसकों ने जो बैनर खड़े किए हैं, उनसे सार्वजनिक कार्यों में बाधा आ रही है और यह हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हैं। मैं प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों।'

रजनीकांत ने एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में मौजूद वहां के छात्रों को संबोधित किया। रजनीकांत पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामाचंद्रन (एमजीआर) से प्रभावित हैं और उन्हीं की तरह शासन करना चाहते हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

tamil-nadu Rajinikanth Politics MGR Jayalalitha
Advertisment
Advertisment
Advertisment