तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता समूह के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 11 लोगों की घटना पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस घटना पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को जवाब देना चाहिए क्योंकि वे कई सालों तक कंपनी में रहे थे।
स्वामी ने कहा, 'पी चिदंबरम को स्टरलाइट प्रदर्शन की घटना पर जवाब देना चाहिए। वे कई सालों तक कंपनी के वेतनभोगी निदेशक रहे थे। सभी कागजात मौजूद हैं। उन्हें स्टरलाइट की तरफ से जवाब देना चाहिए।'
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिद्धांतों के आगे नहीं झुकने के कारण तमिलों की हत्या कर दी गई। मोदी और आरएसएस की बुलेट तमिल लोगों की आवाजों को नहीं दबा सकती। भाईयों और बहनों मैं आपके साथ हूं।'
तूतीकोरिन में स्टरलाइट कंपनी के नए कॉपर स्मेलटर के निर्माण को बंद की कराने की मांग को लेकर हजारों स्थानीय लोग मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे थे।
पुलिस ने इनके प्रदर्शन को रोकने के लिए फायरिंग कर दी जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग घायल भी हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना उकसावे के ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बल का प्रयोग किया और फायरिंग कर दी।
कंपनी के कॉपर स्मेलटर के निर्माण से फैलने वाले धुएं के कारण पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि इस प्लांट की वजह से वायु प्रदूषण काफी ज्यादा फैल रहा है। स्थानीय लोग कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं और भू-जल का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है।
और पढ़ें: तमिलनाडु: मद्रास HC ने स्टरलाइट कॉपर स्मेलटर के निर्माण पर लगाई रोक
Source : News Nation Bureau