Advertisment

तमिलनाडु संकटः डीएमके ने मुख्यमंत्री ई पलानीसामी के विश्वास मत के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर

डीएमके ने मुख्यमंत्री ई पलानीसामी के विश्वास मत के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
तमिलनाडु संकटः डीएमके ने मुख्यमंत्री ई पलानीसामी के विश्वास मत के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी (फाइल फोटो)

Advertisment

तमिलनाडु में जारी सियासी संकट थमने का नाम ही नहीं ले रही है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने मुख्यमंत्री ई पलानीसामी के विश्वास मत के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर किया है। इस याचिका की सुनवाई मंगलवार को होगी।

इससे पहले डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने रविवार को तमिलनाडु के राज्यपाल से आग्रह किया कि वह शनिवार की विधानसभा की कार्यवाही को अवैध घोषित करें, जिस दौरान मुख्यमंत्री ई.के.पलनीस्वामी ने विश्वास मत हासिल किया था।

विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव से कहा कि मुख्यमंत्री पलनीस्वामी द्वारा पेश किया गया विश्वास प्रस्ताव पूरे विपक्ष की गैर मौजूदगी में पारित किया गया।

स्टालिन ने राव से लोकतंत्र तथा संविधान की मूल भावना की सुरक्षा के उद्देश्य से पूरी कार्यवाही को अवैध घोषित करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ेंः पलानीसामी ने साबित किया बहुमत, डीएमके नेता स्टालिन ने बताया 'असंवैधानिक'

स्टालिन ने कहा कि विधानसभा परिसर के चारों ओर भारी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, जिससे युद्ध जैसी स्थिति और आतंक का माहौल बनाया गया।

उनके मुताबिक, बीच रिसॉर्ट में कैद वी.के.शशिकला खेमे के ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों को कड़ी सुरक्षा में विधानसभा लाया गया और पूरी कार्यवाही के दौरान वे भयभीत नजर आए।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल से विश्वास प्रस्ताव गुप्त मतदान के माध्यम से कराने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

डीएमके नेताके मुताबिक, पार्टी विधायकों के पास अपना विरोध जताने का कोई और तरीका नहीं था, इसलिए वे सदन में ही शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गए।

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कश्मीर, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की विधानसभाओं में भी पहले हो चुका है लोकतंत्र शर्मसार

उन्होंने कहा, "अध्यक्ष ने प्रक्रिया का पालन किए बिना डीएमके के सभी विधायकों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया। ऐसा लगता है कि अध्यक्ष ने पुलिस को पहले ही निर्देश दे रखा था, जिसके अनुसार वह सदन में दाखिल हुई।"

स्टालिन ने राव से कहा, "पुलिस तथा मार्शलों ने हमें जबरदस्ती सदन से बाहर निकाल दिया और इस दौरान कई लोगों को चोटें आईं। अन्य विपक्षी पार्टियों ने अध्यक्ष की कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन किया।"

Source : News Nation Bureau

tamil-nadu sasikala palanisamy
Advertisment
Advertisment