बंगाल की खाड़ी में बना ये चक्रवाती तूफान करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के समुद्री तट से टकराने वाला है. तूफान से पहले भारी बारिश ने यहां अपना असर दिखाया है. निवार तूफान पुद्दुचेरी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से गुजरेगा. निवार तूफान तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटों से 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराएगा.
#WATCH Sea rough in Puducherry as severe cyclonic storm #NIVAR to cross Tamil Nadu and Puducherry coasts between Karaikal and Mamallapuram tonight pic.twitter.com/d6Wpkj6zwe
— ANI (@ANI) November 25, 2020
यह भी पढ़ें : Nivar के भीषण रूप लेने की आशंका, NDRF की 22 टीमें तैनात
चेन्नई समेत कई शहरों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी है. निवार तूफान आज शाम को तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच टकराने वाला है. 100 से लेकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है. इससे पहले तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है. एनडीआरफ के अनुसार, तमिलनाडु में 12 टीमें, पुदुचेरी में तीन टीमें और आंध्र प्रदेश में 7 टीमें बनाई गई है.
Tamil Nadu: Water logging in some parts of the city of Chennai, due to heavy rainfall ahead of #CycloneNivar's landfall pic.twitter.com/BuB6WSFoF5
— ANI (@ANI) November 25, 2020
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, हुए थे कोरोना संक्रमित
इन शहरों पर पड़ेगा असर
निवार तूफान का असर कई शहरो पड़ेगा. सबसे ज्यादा इसका असर तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम में होगा. वहीं, तमिलनाडु के पुडुकोटई, कुड्डालोर, नागपट्टनम, तंजावुर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टु जिलों में निवार तूफान का असर होगा. वहीं, साइक्लोन निवार आज शाम साढ़े चार बजे के आसपास पुद्दुचेरी के नजदीक लैंड फॉल करेगा. मौसम विभाग के अनुसार, कल्पाक्कम और पुदुचेरी के नजदीक ये तूफान टकराएगा. तूफान से पहले ही भारत में दक्षिणी इलाकों में इसका असर दिख रहा है.
Source : News Nation Bureau