बड़े नोटों की जमाखोरी रोकने के लिये तेलगू देशम पार्टी के सांसद ने एक अनोखा सुझाव दिया है। सांसद जे गाला ने कहा है कि नोटों पर एक्सपायरी डेट होनी चाहिये।
सांसद गाला ने सुझाव दिया है कि बड़े नोटों की छपाई एक्सपायरी डेट के साथ होनी चाहिए। राज्यसभा में फाइनैंस बिल 2017 के प्रस्तावित 5 संशोधनों पर चर्चा के दौरान उन्होंने सुझाव दिया।
उन्होंने कहा, 'बड़े नोटों के साथ एक्सपायरी डेट होनी चाहिए। इसकी मदद से हम समय-समय पर नोटबंदी कर सकते हैं।'
और पढ़ें: पीएमके का आरोप राजमार्गों के जरिये हिंदी थोप रही केंद्र सरकार
इसके साथ ही उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि 2000 रुपये के नोटों की जगह सरकार को 200 रुपये के नोट उपलब्ध कराने चाहिये।
गाला ने सरकार को सलाह दी कि टैक्स देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार को चाहिये कि उन्हें कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पिछले साल 8 नंवबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। जिसके तहत पुराने 1000 और 500 रुपये के नोट को प्रतिबंधित कर दिया गया। आरबीआई ने उसकी जगह पर 2000 और 500 रुपये के नए नोट प्रचलित कराए।
और पढ़ें: कश्मीरी युवकों को डीजीपी ने दी सलाह- एनकाउंटर के दौरान घर में रहें, गोलियां किसी को नहीं पहचानतीं
नोटबंदी के पीछे सरकार का कहना था कि इस फैसले से कालेधन को खत्म किया जा सकेगा साथ ही नकली नोटों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। इसके साथ ही डिजिटल इकॉनमी को भी बढ़ावा मिलेगा।
और पढ़ें: संसद से वित्त विधेयक 2017 पारित, राज्यसभा के संशोधन खारिज
Source : News Nation Bureau