2014 लोकसभा चुनाव के बाद देश में 'चायवाला' शब्द ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी। जब लोगों को मालूम पड़ा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने शुरुआती दिनों में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे।
लोगों को यह जानकर काफी अच्छा लगा कि अपनी मेहनत के बलबूते नरेंद्र मोदी ने पीएम तक का सफर तय किया।
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक चायवाला फिर से सुर्खियों में है। आप इस चायवाले की मासिक तनख़्वाह जानकर दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।
नवनाथ येवले नाम का यह शख़्स चाय बेचकर हर महीने 12 लाख़ रुपये की कमाई करता है। जी हां आप यह सुनकर चौक गए होंगे लेकिन यह सच है।
पुणे में येवले टी हाऊस नाम से यह टी स्टॉल लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है।
नवनाथ येवले अपने कामयाबी से काफी उत्साहित हैं और आने वाले समय में अपनी चाय को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाना चाहते हैं।
येवले टी हाऊस के कोफाउंडर नवनाथ येवले ने कहा, 'मैं जल्द ही इसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड बनाने जा रहा हूं।'
आगे उन्होंने कहा, 'पकोड़ा कारोबार की तरह ही चाय बेचने का कारोबार भी काफी तेज़ी से फल फूल रहा है और लोगों को रोज़गार दे रहा है। मैं काफी ख़ुश हूं।'
फिलहाल येवले टी हाउस नाम मे पुणे में तीन जगह पर स्टॉल चलाया जा रहा है और कुल 12 लोगों को रोज़गार भी दिया गया है।
और पढ़ें- बीएसपी फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में एसपी को देगी समर्थन
Source : News Nation Bureau