Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली होंगे कैप्टन, दो क्रिकेटर्स को नहीं मिली जगह

चीफ सेलेक्टर के तौर पर टीम चुनने वाले संदीप पाटिल ने रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित बेहद शानदार प्लेयर हैं। उन्हें पूरा मौका मिलना चाहिए।

author-image
Sonam Kanojia
New Update
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली होंगे कैप्टन, दो क्रिकेटर्स को नहीं मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Advertisment

22 सितंबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड टेस्ट मैच सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सेलेक्टर्स ने दो क्रिकेटर्स को टीम में जगह नहीं दी है। वहीं, विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे।

कौन-कौन है टीम में

टीम में विराट कोहली (कैप्टन), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, मुरली विजय, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रिद्ध‍िमान साहा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव हैं।

चीफ सेलेक्टर ने की रोहित की तारीफ

चीफ सेलेक्टर के तौर पर टीम चुनने वाले संदीप पाटिल ने रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित बेहद शानदार प्लेयर हैं। उन्हें पूरा मौका मिलना चाहिए।

इन दो खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

टीम में स्टुअर्ट बिन्नी और शार्दुल ठाकुर को शामिल नहीं किया गया है। दोनों प्लेयर्स को किसी भी मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

कब-कहां होगा मैच

पहला मैच         22 सितंबर                  कानपुर

दूसरा मैच         30 सितंबर-4 अक्टूबर     कोलकाता

तीसरा मैच        8-12 अक्टूबर               इंदौर        

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Rohit Sharma INDIA NEW ZEALAND bcci Test Squad
Advertisment
Advertisment
Advertisment