हरियाणा से दिल्ली आ रहे किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले, नोएडा में भी पुलिस ने रोका

कृषि विधेयकों को संसद से मंजूरी मिल चुकी है, मगर इन बिलों के खिलाफ प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. सड़कों पर किसान जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार विधेयकों को वापस लेने की मांग की जा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Farmers

दिल्ली आ रहे किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले, नोएडा में भी लगी रोक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

तीन कृषि संबंधी विधेयकों को संसद से मंजूरी मिल चुकी है, मगर इन बिलों के खिलाफ प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. सड़कों पर किसान जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार इन विधेयकों को वापस लेने की मांग की जा रही है. कृषि बिलों को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों में ज्यादा गुस्सा है. इसी कड़ी में आज किसानों ने हरियाणा के पानीपत से दिल्ली की ओर कूच किया, मगर रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

यह भी पढ़ें: ग्रेच्युटी के लिए अब नहीं करना होगा पांच साल का इंतजार, बिल पास

पुलिस द्वारा रोके जाने से किसानों का गुस्सा और भड़क उठा. इस दौरान हालात बेकाबू होने पर हरियाणा पुलिस ने किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले दागे हैं. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. इस दौरान पुलिस ने कई किसानों को भी हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि ये बिल किसान वर्ग के लिए डेथ वारंट है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

किसानों का कहना है कि उन्हें पहले से ही जो मिलता आ रहा है, वो उसी से खुश हैं. किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी जमीनों को अडानी और अंबानी को बेचने का काम कर रही है. किसान नेताओं ने कहा कि किसानों के साथ सरका धोखा कर रही है, क्योंकि ये विधेयक पूंजीपतियों के लिए है. पूंजीपति अब किसानों की फसलों का मनमाना एमएससी लगाएंगे, जिससे किसान की हालत और भी ज्यादा खराब हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: PMC Bank के खाताधारक सड़क पर, निकासी पर रोक खत्म करने की मांग

उधर, नोएडा में भी किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया है. दिल्ली पुलिस ने किसानों को बॉर्डर पर ही रोक दिया है. दिल्ली पुलिस ने किसानों को एंट्री नहीं दी और उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेज दिया गया. यह किसान आजादपुर मंडी में धरना देने जा रहे थे. इनकी किसान बिल 2020 के विरोध में कृषि मंत्री से वार्ता करने की मांग है. उल्लेखनीय है कि किसान और तमाम विपक्षी दल इन कृषि विधेयकों को जमकर विरोध कर रहे हैं. लेकिन इन बिलों को संसद में पारित किया जा चुका है और अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून के रूप ले लेंगे.

यह भी पढ़ें:

Source : News Nation Bureau

Haryana delhi punjab Noida किसान विरोध दिल्ली नोएडा Farm Bills Agriculture Bills
Advertisment
Advertisment
Advertisment