Teesta Setalvad Bail: तीस्ता सीतलवाड़ के लिए SC लेकर आया बड़ी राहत, जानें क्या है मामला

Teesta Setalvad Case: गुजरात हाईकोर्ट ने एक जुलाई को तीस्ता सीतलवाड़ से जल्द सरेंडर करने को कहा था, इस पर शीर्ष अदालत ने रोक लगा दी. अब उन्हें राहत मिली है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Teesta Setalvad

Teesta Setalvad( Photo Credit : social media)

Advertisment

Teesta Setalvad Case: सुप्रीम ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को बड़ी राहत दी है. शीर्ष अदालत ने बुधवार यानि 19 जुलाई को उन्हें नियमित जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीतलवाड़ मामले में गवाहों को प्रभावित करने की किसी तरह की कोई कोशिश नहीं करेंगी और वे उनसे दूर रहेंगी. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट से उस आदेश को रद्द कर दिया है. इसमें उनकी नियमित जमानत को खारिज किया गया था. इसके साथ तुरंत आत्मसमर्पण करने की बात कही थी. 

गौरतलब है कि तीस्ता सीतलवाड़ पर गुजरात दंगे के मामले में फर्जी हलफनामा दाखिल करने अदालती कार्यवाही को प्रभावित करने के आरोप लगा है. एक जुलाई को हाईकोर्ट ने तीस्ता की जमानत को रद्द कर दिया था और उसे सरेंडर करने को कहा था. गुजरात हाईकोर्ट ने एक जुलाई को तीस्ता सीतलवाड़ से शीघ्र सरेंडर करने को कहा गया था. शीर्ष अदालत ने इस दिन रोक लगा दी. इसके बाद आज उन्हें राहत दे दी गई. 

ये भी पढ़ें: Monsoon Session 2023: मानसून सत्र से पहले 'INDIA' ने 20 जुलाई को बुलाई बैठक, जानें क्या होगी रणनीति 

नियमित जमानत से इनकार कर दिया

आपको बता दें कि 25 जून, 2022 को गुजरात पुलिस ने तीस्ता की गिरफ्तारी की थी. बाद में 2 सितंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी. इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता को नियमित जमानत को लेकर निचली अदालत या गुजरात हाईकोर्ट जाने को कहा गया. इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने पुलिस की ओर से पेश सबूतों के आधार पर तीस्ता को नियमित जमानत से इनकार कर दिया. पुलिस के अनुसार तीस्ता तत्कालीन राज्य सरकार के खिलाफ बनावटी सूबत रखे. वह उसे स्थिर करना चाहती थीं. आरोप है कि गवाहों से झूठे हलफनामे भी दाखिल कराए गए.

 

HIGHLIGHTS

  • हाईकोर्ट ने तीस्ता की जमानत को रद्द कर दिया था
  • गवाहों से झूठे हलफनामे दाखिल कराने का आरोप
  • तीस्ता सीतलवाड़ से शीघ्र सरेंडर करने को कहा गया था
Teesta Setalvad Bail Teesta Setalvad Teesta Setalvad News Teesta Setalvad Supreme Court Teesta Setalvad Gets Bail तीस्ता सीतलवाड़
Advertisment
Advertisment
Advertisment