जेडीयू के कार्यालय में उल्टा झंडा फहराने को लेकर आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि किसी दूसरे दल ने ऐसा किया होता तो जेडीयू के प्रवक्ता आलोचनाओं और राजनीति में जुट जाते। उन्हें माफी मांगनी चाहिये।
उन्होंने कहा, 'समाज से पहले अपनी पार्टी तो सुधार लेते। अगर कोई और गलती करता तो नीतीश अपने विचित्र रोबोटिक प्रवक्ताओं के मुंह से विचित्र मुंह बनावाकर अपने शब्दों का बेसिरा ढोल पिटवाते।'
नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और बिहार में बीजेपी की सहायता से सरकार चला रहे हैं। इस पर भी तेजस्वी यादव ने तंज किया है।
उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार एंड पार्टी पलटी मारने में इतनी विशेषज्ञ है कि इन्होंने हमारे प्यारे तिरंगे को ही पलट दिया। नीतीश कुमार सीधा 360 डिग्री पर घुमकर लोगों को घुमाते हैं... उन्हें माफी मांगनी चाहिये।'
और पढ़ें: राहुल गांधी ने कर्नाटक में जनता घोषणापत्र तैयार करने को कहा
Source : News Nation Bureau