बिहार में महागठबंधन टूटने और नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर सरकार बनाए जाने के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने लोगों के बीच जाने का फैसला लिया है।
पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 'जनादेश अपमान यात्रा' निकालने जा रहे हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार महज 20 महीनों तक ही चल पाई। आरजेडी को जहां इस यात्रा से काफी उम्मीद है, वहीं बीजेपी और जेडी-यू इस यात्रा को लेकर तेजस्वी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही हैं।
पूर्व उप मुख्यमंत्री यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार में यह सरकार जनादेश के खिलाफ बनी है। यहां बीजेपी को सरकार चलाने के लिए जनादेश नहीं मिला था।
उन्होंने कहा, 'जनादेश के अपमान को लेकर वर्तमान सरकार के खिलाफ 'जनादेश अपमान यात्रा' नौ अगस्त को महात्मा गांधी की कर्म भूमि चंपारण से प्रारंभ होगी। इस यात्रा के दौरान लोगों को जनादेश के अपमान की जानकारी दी जाएगी। बिहार जनादेश का अपमान नहीं सहेगा।'
बिहार: भोजपुर में 'बीफ' पर बजरंग दल की गुंडागर्दी, ट्रक ड्राइवर समेत 3 की पिटाई
तेजस्वी नौ अगस्त की सुबह मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत करेंगे। वह मोतिहारी से बेतिया के माधोपुर जाएंगे और वहां जनसभा सभा को संबोधित करेंगे। इस यात्रा के तहत तेजस्वी पूरे राज्य का दौरा करेंगे।
इधर जेडी-यू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी को पदयात्रा की बजाए 'अदालत यात्रा' की तैयारी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानना चाहती है कि खुद को गरीबों का तथाकथित नेता बताने वाला करोड़ों-अरबों की संपत्ति का मालिक कैसे बन बैठा है। उन्होंने कहा कि अब लालू परिवार को कानूनी लड़ाई से फुर्सत नहीं मिलने वाली है।
बीजेपी के प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी को अब किसी यात्रा से पूर्व 'जेल यात्रा' की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान तेजस्वी क्या यह भी बताएंगे कि वह करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए तथा उनके पास कितनी बेनामी संपत्ति है।
जेडीयू ने शरद यादव पर बोला हमला, कहा भ्रष्टाचार से कर रहे हैं समझौता
HIGHLIGHTS
- जेडीयू-बीजेपी की सरकार के खिलाफ लोगों के बीच जाएंगे तेजस्वी
- बिहार के मोतिहारी से 9 अगस्त से शुरू होगी 'जनादेश अपमान यात्रा'
Source : News Nation Bureau