तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि तेलंगाना गलत हाथों में चला गया है. सोनिया गांधी ने कहा कि 'मां को पता है कि नवजात शिशु की देखभाल करना कितना महत्वपूर्ण है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेलंगाना के जन्म के बाद इसकी जिम्मेदारी उन लोगों के हाथों में चली गई जो खुद की देखभाल करते थे, आपकी नहीं.'
उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और छात्रों की अनदेखी की है और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव केवल अपने लिए और अपने करीबियों के लिए काम कर रहे हैं. सोनिया ने कहा कि तेलंगाना के गठन के बाद जो विकास अपेक्षित था वह राव सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ.
और पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है, अयोध्या में सेना भेजी जाए'
बता दें कि तेलंगाना गठन के बाद सोनिया गांधी की यह पहली रैली थी. वहीं, मेडचल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब लोगों ने तेलंगाना बनाने का सपना देखा तो यह सोनिया गांधी थी जो लोगों के साथ खड़ी थीं. तेलंगाना का गठन यहां कि जनता के खून और पसीने से हुआ है. राज्य के गठन में सोनिया गांधी का भी हाथ रहा है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस का राज खत्म होने वाला है.
गौरतलब है कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होना है तो वहीं 11 दिसंबर को मतगणना होगी.
Source : News Nation Bureau