तेलंगाना के CM ने गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो से की छेड़छाड़! दिल्ली पुलिस ने भेजा समन

गृह मंत्री ने बयान के साथ छेड़छाड़ करके इसे बदलने की कोशिश की गई. इसे किसी अन्य बयान से जोड़कर सोशल मीडिया पर डाला गया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Revanth Reddy

Revanth Reddy( Photo Credit : social media)

Advertisment

गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेट वीडियो को गलत तरह से सोशल मीडिया पर पेश करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी पर कार्रवाई की है. पुलिस ने रेड्डी को पेश होने को कहा है. ऐसा आरोप है कि तेलंगाना के सीएम ने अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ की. गृह मंत्री ने बयान के साथ छेड़छाड़ करके इसे बदलने की कोशिश की गई. इसे किसी अन्य बयान से जोड़कर सोशल मीडिया पर डाला गया था. तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया है. उन्हें पूछताछ के लिए शामिल होने के लिए बुलाया है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में अफगानियों के ​लिए जीना हुआ मुहाल, जानें क्यों छिप-छिपकर जीने पर मजबूर 

सीएम को 1 मई को दिल्ली पुलिस ने नोटिस के तहत जांच के लिए बुलाया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने यह भी साफ किया कि गृह मंत्री के वीडियो के मामले में जिस किसी की भी संलप्तता है. उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में कुल पांच लोगों की पहचान की गई थी. इस सूची  में तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी का नाम भी शामिल है. 

कुल पांच लोगों की पहचान की गई थी

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर कुल पांच लोगों की पहचान की गई थी. इस लिस्‍ट में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का नाम है. दिल्ली पुलिस को गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली. पुलिस ने इस मामले शनिवार को एफआईआर दर्ज की थी. दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी अधिनियम को जोड़ा था.

Source : News Nation Bureau

amit shah Revanth Reddy
Advertisment
Advertisment
Advertisment