Telangana Election: धनकुबेर उम्मीदवार, 600 करोड़ की संपत्ति के साथ कांग्रेस के विवेकानंद सबसे अमीर

Telangana Election: 460 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कांग्रेस के ही पी श्रीनिवास रेड्डी का नाम दूसरे स्थान पर आता है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Telangana Election

Telangana Election( Photo Credit : social media)

Advertisment

Telangana Election:  तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की जब संपत्ति सामने आई तो हर कोई हैरान था. दाखिल हलफनामे के अनुसार चेन्नूर से कांग्रेस उम्मीदवार जी विवेकानंद 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके बाद 460 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कांग्रेस के ही पी श्रीनिवास रेड्डी का नाम सामने आता है. विवेक और उनकी पत्नी के पास करीब 377 करोड़ रुपये की चल संपत्ति मौजूद है. इसमें अधिकतर उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज समेत विभिन्न कंपनियों के शेयर मौजूद हैं. परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें: Road Accident: सड़क दुर्घटना का दर्दनाक Video, लॉरी ने ऑटो को मारी टक्कर दूर छिटक सड़क पर गिरे बच्चे 

दाखिल हलफनामे के अनुसार, विवेक और उनकी पत्नी पर 41.5 करोड़ रुपये की देनदारी है. बीते  वित्त वर्ष के दौरान विवेक की वार्षिक आय वर्ष 2019 की 4.66 करोड़ रुपये से ज्यादा होकर 6.26 करोड़ रुपये तक हो गई. वहीं इस अवधि के दौरान उनकी पत्नी की सालाना आय 6.09 करोड़  रुपये से ज्यादा होकर 9.61 करोड़ रुपये हुई. 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्च अभियान

पलेयर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पी श्रीनिवास रेड्डी ने 44 करोड़ रुपये की देनदारियों के साथ  460 करोड़ रुपये चल और अचल संपत्ति का ऐलान किया है. जिन दिन नामांकन पत्र दाखिल किया, आयकर विभाग ने 9 नवंबर को हैदराबाद और खम्मम में श्रीनिवास रेड्डी के आवासों और कार्यालयों में तलाशी अभियान चलाया गया. रेड्डी ने इस तलाशी को राजनीति से प्रेरित करार दिया था. 

संपत्ति हुई डबल, 36.6 लाख रुपये से बढ़कर 71.17 करोड़ 

एक और कांग्रेस उम्मीदवार राज गोपाल रेड्डी के अनुसार, हलफनामे में उनकी आय वित्त वर्ष 2019 में 36.6 लाख रुपये से ज्यादा होकर 2022-23 में 71.17 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. उनके परिवार की कुल संपत्ति 459 करोड़ रुपये है. मुनुगोडे से कांग्रेस उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी के पास शेयर भी है. उनकी कंपनी सुशी इंफ्रा एंड माइनिंग लिमिटेड के 1.24 करोड़ शेयर हैं. इनकी कुल कीमत 239 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हलफनामे के अनुसार, रेड्डी के परिवार के पास 157 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति मौजूद है. उनके पास 4.14 करोड़ रुपये की देनदारियां मौजूद हैं. 

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर विभिन्न दलों के 4,798 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, नामांकनों की जांच 13 नवंबर को होगी. 15 नवंबर को उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख है. मतदान 30 नवंबर को होने वाला है. वहीं वोटों की गिनती तीन दिसंबर हो होगी. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Telangana Election Telangana elections candidates are millionaires Telangana Crorepati Candidates crorepati congress तेलंगाना चुनाव में करोड़पति उम्मीदवार
Advertisment
Advertisment
Advertisment