तेलंगाना में गैंगरेप और हत्या को लेकर सड़क से लेकर संसद तक माहौल गर्म है. सड़क पर उतरकर जहां लोग इस वीभत्स घटना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं संसद में सांसदों खासकर महिला सांसदों ने कड़ा आक्रोश जाहिर किया है. राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वह समय आ गया है कि सरकार को इस मामले में उचित जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, ऐसे लोगों (बलात्कार के अभियुक्तों) को सार्वजनिक रूप से बाहर लाकर उनकी सार्वजनिक रूप से लिंचिंग करने की जरूरत है.
Rajya Sabha MP Jaya Bachchan: These type of people (the accused in rape ) need to be brought out in public and lynched https://t.co/2QcQh1FugY
— ANI (@ANI) December 2, 2019
एआईएडीएमके की सांसद विजिला सत्यानंद ने कहा, तेलंगाना बलात्कार और हत्या की घटना के बाद से स्पष्ट हो गया है कि देश बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. इस अपराध को अंजाम देने वाले 4 लोगों को 31 दिसंबर से पहले मौत की सजा दी जानी चाहिए. फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जानी चाहिए. न्याय में देरी न्याय से वंचित करने जैसा है.
Vijila Sathyananth, AIADMK MP on rape & murder of woman veterinary doctor in Telangana: The country is not safe for children&women. 4 people who committed this crime should be hanged till death before Dec 31. A fast track court should be set up. Justice delayed is justice denied pic.twitter.com/5b1bMiogd0
— ANI (@ANI) December 2, 2019
कांग्रेस की अमी याज्ञिक राज्यसभा में इस मुद्दे पर कहा, मैं न्यायपालिका, विधायिका, कार्यकारी और अन्य प्रणालियों से अनुरोध करती हूं कि वे एक सामाजिक सुधार को लेकर सामाजिक सुधार योजना पर काम करें. इसमें सुधार तत्काल होने चाहिए.
Congress' Amee Yajnik in Rajya Sabha, on rape & murder of woman veterinary doctor in Telangana: I request all the systems, judiciary, legislative, executive & other systems to come together to see that a social reformation takes place. This should be on emergency basis. pic.twitter.com/5q0b4ioILj
— ANI (@ANI) December 2, 2019
लोकसभा में तेलंगाना कांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, देश में जो भी घटनाएं घट रही हैं, उस पर संसद चिंतित है. मैंने प्रश्नकाल के बाद इस मुद्दे पर चर्चा के लिए समय दिया है.
The issue of rape and murder of Telangana woman veterinarian raised in Lok Sabha; Speaker Om Birla says,"Desh mein jo ghatnayein ghat rahi hain uspe Sansad bhi chintit hai. I have given permission for discussion on this after Question Hour". pic.twitter.com/26yMgouKEw
— ANI (@ANI) December 2, 2019
राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, कोई भी सरकार या नेता नहीं चाहेगा कि ऐसी घटना उनके राज्य में घटित हो. यह समस्या सिर्फ कानून बनाने से हल नहीं हो सकती है. ऐसे कृत्यों को मिटाने के लिए, ऐसे अपराधों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है.
GN Azad, Congress in Rajya Sabha, on rape&murder of veterinary doctor: No govt or leader would want that such incident occurs in their state.This problem can't be solved by just making laws. To eradicate such acts, there's a need that we take a stand together against such crimes. pic.twitter.com/wMLiwW6xhL
— ANI (@ANI) December 2, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो