साठ देशों से ज्यादा के मिशन प्रमुख आज हैदराबाद में भारत बायोटेक और बायोलाजिकल ई कंपनियों के दौरे पर पहुंचे हैं. इसका आयोजन विदेश मंत्रालय ने किया है. 6 दिसंबर को मंत्रालय ने इस बाबत घोषणा की थी. इस तरह और दौरे आयोजित किए जाएंगे ताकि विभिन्न देशों के राजनयिक कोरोना वायरस की भारत में विकसित और निर्मित की जा रही वैक्सीन के बारे में सीधी जानकारी हासिल कर सके.
यहां पर विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा ब्रीफिंग की निरंतरता में भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का दौरा करने वाले हैं. यह कंपनी COVID 19 वैक्सीन को विकसित कर रही हैं. बता दें कि भारत अपनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के निर्माण और उत्पादन क्षमता की झलक पेश करने जा रहा है. इसके मद्देनजर दुनिया के करीब 64 से ज्यादा देशों के राजदूत और वरिष्ठ राजनयिक बुधवार को हैदराबाद में दो देसी कंपनियों को देखने के लिए पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें : कृषि कानून वापस लेने से इनकार, किसानों को आज लिखित प्रस्ताव देगी सरकार
दरअसल, भारत-बायोटेक ने जहां को-वैक्सीन नामक टीका विकसित किया है. वहीं, दूसरी तरफ बायोलॉजिकल-ई कंपनी के साथ अमेरिका के ओहायो स्टेट इनोवेशन फंड ने नई वैक्सीन तकनीक में साझेदारी बनाई है.
Source : News Nation Bureau