लद्दाख के गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प का असर भारत-चीन व्यापार पर भी पड़ा है. इस साल पिछले साल के मुकाबले जून 2020 में 44 फीसदी कम आयात हुआ. जुलाई माह में भी चीन से 10 फीसदी कम आयात हुआ वहीं अगर अप्रैल-अगस्त कोरोना काल में चीन से आयात होने वाले व्यापार की बात करें तो यहां भी चीन से होने वाले आयात में 27.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि इस वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के बीच चीन से भारत के आयात में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 27.63 प्रतिशत की कमी आई है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अगस्त में चीन से 4.98 अरब डॉलर का आयात हुआ, वहीं जुलाई में 5.58 अरब डॉलर का आयात हुआ था. उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल से अगस्त के बीच चीन से भारत के आयात में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 27.63 प्रतिशत की कमी आई है. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि चीन को दिये गये ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ (एमएफएन) के दर्जे को वापस लेने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
चीन से भारत आयात का आंकड़ा
- अप्रैल में 3,031.83 मिलियन डॉलर अप्रैल 2019 के मुकाबले 42.98 कम आयात हुआ
- मई में 22.80 फीसदी कम 4,662.36 मिलियन डॉलर का आयात
- जून में 43.75 फीसदी कम 3,323.59 मिलियन डॉलर का आयात
- जुलाई में 9.77 फीसदी कम 5,583.00 मिलियन डॉलर का आयात
- अगस्त में 21.78 फीसदी कम 4,984.94 मिलियन डॉलर का आयात चीन से हुआ
Source : News Nation Bureau