मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर आतंकी हमला, सीओ समेत 7 मारे गए

चूराचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में यह हमला हुआ है. उग्रवादियों के हमले में 46-असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत गई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Assam Rifles

इस घटना से साफ हो गया है कि पूर्वोत्तर में आतंक नए सिरे से पनप रहा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्‍स की एक यूनिट पर आतंकी हमला हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस काफिले में सीओ के साथ उनका परिवार भी था, जब उग्रवादियों ने उन्‍हें निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला किया गया. इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है. इसके साथ ही क्विक एक्शन टीम के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं. कुछ जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. ऑपरेशन अभी जारी है. हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में यह हमला हुआ. बताते हैं कि असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर के काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को ढूंढकर ठिकाने लगाने के काम में जुट गए हैं.'

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

असम terror attack आतंकी हमला assam rifles असम राइफल्स co सीओ
Advertisment
Advertisment
Advertisment