NIA का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान दूतावास कर रहा था कश्मीरी आतंकियों को फंडिंग

टेटर फंडिंग केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच-पड़ताल में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
NIA का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान दूतावास कर रहा था कश्मीरी आतंकियों को फंडिंग

आतंकवादी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

टेटर फंडिंग केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच-पड़ताल में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच में इस बात की पुष्टि हो रही है कि कश्मीर में हिंसा और पत्थरबादी में पाकिस्तान का दूतावास भी शामिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली स्थित एक अदालत में शुक्रवार को एनआईएन ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. चार्ज शीट के अनुसार घाटी में हिंसा, पत्थरबाजी और आतंकी गतिविधियों के लिए अलगाववादियों को पाक दूतावास ने भी फंडिंग की है.

यह भी पढ़ेंःइमरान खान (Imran Khan) इधर जाएंगे उधर पाकिस्तान के तानाशाह परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) वापस आएंगे, जानें कैसे

इससे पहले टेरर फंडिंग की पहली चार्जशीट साल 2017 में दाखिल की गई थी. उसमें भी घाटी में हिंसा और दूसरी आतंकी गतिविधियों के लिए अलगावावादियों को पाक दूतावास से फंडिंग मिलने का जिक्र था. इस चार्जशीट में आतंकवादी के पूरे सिंडिकेट का जिक्र है. चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि कैसे पैसा सरहद पार और दिल्ली से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों, पत्थरबाजी समेत अन्य हिंसक कार्यों के लिए भेजा जाता है.

वहीं, एनआईए की विशेष अदालत ने अलगाववादी नेता यासिन मलिक की न्यायिक हिरासत को 23 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. इससे पहले टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की. इस चार्जशीट में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह, यासीन मलिक, मसर्रत आलम और राशिद इंजीनियर के नाम शामिल थे इन अलगाववादी नेताओं पर टेरर फंडिंग का मामला दर्ज था. एनआईए द्वारा दाखिल किए गए आरोप पत्र में इन अलगाववादी नेताओं पर पाकिस्तान से लेकर दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के जरिए हुई टेरर फंडिंग का पूरा खुलासा किया है.

यह भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र में BJP बड़े भाई और शिवसेना छोटे भाई की भूमिका में, सीट शेयरिंग का फार्मूला घोषित

आरोप पत्र में खुलासा कि किस तरह से हाफिज सईद के जरिए आए इन लोगों को पैसों को जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक आतंकी गतिविधियों में खर्च किया है. आरोप पत्र में यह भी बताया गया है कि आसिया अंद्राबी हाफिज सईद और उनकी दोनों पत्नियों से उम्मी तला और नूर जहां से भी फोन पर संपर्क में रहती थी. आरोप पत्र में यह खुलासा भी किया गया है कि आशिया अपने दोनों बेटों को जो पैसा भेजती थी वह पैसा आतंक के नाम पर जकात के जरिए इकट्टा किया जाता था.

kashmir JKLF Yasin Malik Terror funding case Pakistan Embassy Kashmiri Separatist Kashmir Temsions
Advertisment
Advertisment
Advertisment