डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान बड़ी आतंकी वारदात की आशंका, जैश ने जारी किया वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दौरे से पहले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammed) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बदला लेने की बात कही गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान बड़ी आतंकी वारदात की आशंका, जैश ने जारी किया वीडियो

कश्मीर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए आतंकी हमलों की साजिश.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दौरे से पहले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammed) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बदला लेने की बात कही गई है और पवित्र ग्रंथ 'कुरान शरीफ' (Holy Quran) की आयत का हवाला देकर कहा गया है 'अगर किसी ने कत्ल किया है तो उसे माफ नहीं किया जाएगा.' वीडियो देखने और सुनने से यह प्रतीत होता है कि इसमें बदला लेने की बात कही गई है. इसमें कहा गया है कि ऐ लोगों बदला जो होता है इंसाफ के साथ उसकी भी जिंदगी है ताकि तुम डर सको और कोई अपराध न करो. यह धमकी मोदी सरकार (Modi Government) को दी जा रही है. इसमें कहा गया है कि जिस तरह तुमने मुसलमानों (Muslims) को परेशान किया और उनकी बस्तियां जलाई है सबका बदला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली का ताज आज सजेगा अरविंद केजरीवाल के सिर, मनीष सिसोदिया समेत 6 मंत्री भी लेंगे शपथ

कुरान शरीफ के हवाले से धमकी
वीडियो में कुछ बातें कुरान शरीफ के हवाले से लिखी गई हैं. एक व्यक्ति कह रहा है- अब मगर कातिलो इंतिहा हो गई/अमन की लोरियां सुन चुके हम बहुत/वो कहानी गई वो फसाना गया/हर बहाना गया हाथ पर हाथ रख कर यूंही बेसबब/आसमां देखने का जमाना गया.' इस बीच सुरक्षा एजेंसियों को इस वीडियों के साथ यह लीड मिली है कि इस महीने की शुरुआत में पीओके में आतंकी तंजीमों की बैठक की गई थी और आईएसआई और पाक सेना के अधिकारी भी इस मीटिंग में मौजूद थे. इसमें यह भी तय किया गया कि हिजबुल मिजाहीदन को एक्टिव किया जाए.

यह भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी आज जाएंगे वाराणसी, राष्ट्र को 30 से अधिक परियोजनाएं करेंगे समर्पित

आम लोगों को बनाया जा सकता है निशाना
पाकिस्तानी आतंकियों के बजाए हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल कश्मीर के आतंकियो को जिम्मेदारी सौंपी जाए. लश्कर और जैश के आतंकी वारदात की सारी जि़म्मेदारी हिजबुल को लेने का फरमान जारी किया गया है. यह पाकिस्तान की कोशिश है कि ट्रंप के दौरे के दौरान ये दिखाया जा सके कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीरी नाराज हैं और वह आतंकी हमलों को अंजाम दे रहे है. कश्मीरियों के मन में खौफ बढ़ाने के लिए शहरी इलाकों में पुलिस, सुरक्षाबलों और आम लोगों पर गोलीबारी और ग्रेनेड हमले की साजिश रची जा रही है. सुरक्षाबलों के काफिलो और कैंपों पर बड़े फिदायीन हमले करने की कोशिश की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक वीडियो जारी किया है.
  • कहा गया- 'अगर किसी ने कत्ल किया तो उसे माफ नहीं करेंगे.'
  • आम लोगों पर गोलीबारी और ग्रेनेड हमले की साजिश.
Donald Trump Muslims kashmir Jaish E Mohammed Terror Attacks
Advertisment
Advertisment
Advertisment