Advertisment

पुलवामा के बाद से अब तक 72 आतंकी हमले, 89 दहशतगर्द ढेर

पुलवामा (Pulwama) हमले के बाद से जम्‍मू-कश्‍मीर में 72 आतंकी घटनाएं हुईं और सुरक्षा बलों ने 89 आतंकियों को 72 हूरों के पास पहुंचाया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पुलवामा के बाद से अब तक 72 आतंकी हमले, 89 दहशतगर्द ढेर

मारा गया पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड

Advertisment

पुलवामा (Pulwama) हमले के बाद से जम्‍मू-कश्‍मीर में 72 आतंकी घटनाएं हुईं और सुरक्षा बलों ने 89 आतंकियों को ढेर कर दिया गया. वहीं चुनाव के बाद अब तक कुल 8 जवान और अफसर शहीद हुए. ये कुछ आंकड़े हैं जो बताते हैं कि घाटी में आतंकियों के सफाए में हमारे जवान भी शहीद हो रहे हैं. पुलवामा (Pulwama) में इसी साल 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया था. आतंकी सज्जाद बट ने कार में IED भरकर CRPF के काफिले के एक ट्रक में ले जाकर टकरा दिया था. इस कायराना हमले में सीआरपीएफ के 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. 

यह भी पढ़ेंः खुफिया रिपोर्टः पाकिस्तानी सेना के बेस के आसपास चल रहे आतंक के अड्डे

12 जून को अनंतनाग में हुए फिदायीन हमले में शहीद

1. हरियाणा निवासी एएसआई रमेश कुमार

2. असम निवासी एएसआई निरोद शर्मा

3. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी सतेंद्र कुमार

4. गाजीपुर निवासी महेश कुमार कुशवाहा

5. मध्य प्रदेश के देवास निवासी संदीप यादव. इसके अलावा राजेंद्र इंगले, प्रेमचंद्र कौशिक और केदारनाथ ओझा घायल हो गए.

वहीं पुलवामा (Pulwama) में 17 जून 2019 (सोमवार) को हुए आईईडी ब्लास्ट में बिहार के सीवान का एक जवान अमरजीत सिंह शहीद हो गया.घटना में घायल एक ओड़िआ जवान के शहीद होने की सूचना मिली है. शहीद होने वाले जवान का नाम अजीत साहू है. शहीद जवान का घर ढेंकानाल जिला के कामाख्यानगर बड़सुआंल गांव में है.

June 18, 2019

आतंकी हमले में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए वहीं एक अन्य अधिकारी और 2 जवान घायल हो गए. 19 राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद मेजर केतन शर्मा यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं.

पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले से अब तक

  • कुल आतंकी घटनाएं- 72
  • मारे गए कुल आतंकी- 89
  • मारे गए कुल नागरिक-19
  • शहीद हुए कुल सुरक्षा बल- 64

साल 2019

  • कुल आतंकी घटनाएं- 88
  • मारे गए कुल आतंकी- 117
  • मारे गए कुल नागरिक- 21
  • शहिद हुए कुल सुरक्षा बल- 69

साल 2018

  • कुल आतंकी घटनाएं- 204
  • कुल मारे गए नागरिक - 86
  • कुल सुरक्षा बल शहीद- 95
  • कुल आतंकी मारे गए- 270

साल 2014 से लेकर अबतक

  • कुल आतंकी घटनाएं- 744
  • कुल नागरिक मारे गए- 222
  • कुल सुरक्षाबल शहीद हुए- 423
  • कुल आतंकी मारे गए- 1001

Jammu and Kashmir Pulwama CRPF Anantnag Jaish E Mohammed Central Reserve Police Force JeM CRPF patrolling party
Advertisment
Advertisment