Advertisment

आतंकवाद मानवाधिकार हनन का सबसे खराब रूप: भारत

आतंकवाद को मानवाधिकार हनन का सबसे खराब रूप बताते हुए भारत ने इस खतरे से निपटने के संगठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया को रोकने का प्रयास करने वाले कुछ देशों की निंदा की.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आतंकवाद मानवाधिकार हनन का सबसे खराब रूप: भारत

तन्मय लाल, भारत के उपस्थायी प्रतिनिधि

Advertisment

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर परोक्ष प्रहार करते हुये आतंकवाद को सीमापार से मानवाधिकारों का सबसे गंभीर उल्लंघन बताया और वैश्विक समुदाय से इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खतरे के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन की प्रथम सचिव पॉलोमी त्रिपाठी ने शुक्रवार को ‘मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट’ पर तीसरे समिति सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि किसी स्थिति-विशेष से जुड़े मुद्दों में मानवाधिकार परिषद के कार्यों में आमसहमति की कमी एक चिंताजनक प्रवृत्ति है जिससे इसकी प्रभावशीलता और विश्वसनीयता में कमी आती है. 

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद मानव अधिकारों का सबसे गंभीर उल्लंघन है जो हमारी सीमाओं के परे से आ रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मानव अधिकारों और निर्दोष लोगों की मौलिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग को रोकने के लिए आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ कार्रवाई करना चाहिए.'.

त्रिपाठी ने कहा, 'संबंधित देश से परामर्श और सहमति के बिना आक्रामक और टकराव वाला दृष्टिकोण और घुसपैठ के तरीकों को अपनाना प्रतिकूल रहा है और इससे मानवाधिकार के मुद्दों का केवल राजनीतिकरण ही होता है.' 

भारत ने मानवाधिकार परिषद को अपनी प्रासंगिकता और प्रभावकारिता बनाए रखने के लिए सार्वभौमिकता, पारदर्शिता, निष्पक्षता, वस्तुनिष्ठता, गैर-चयनशीलता और रचनात्मक बातचीत के मौलिक सिद्धांतों के पालन को सशक्त बनाने के लिए कहा.

भारत को पिछले महीने मानवाधिकार परिषद के लिए चुना गया था . 

और पढ़ें- फ्लोरिडा के योगा स्टूडियो में गोलीबारी, 2 की मौत

 भारत ने यह भी कहा कि यह पक्षपातपूर्ण है और सूचना के असत्यापित सूत्रों पर आधारित है.

Source : News Nation Bureau

INDIA telangana Terrorism Hyderabad News United Nations यात्रा News Telangana News human rights violation global response international politics telangana today
Advertisment
Advertisment