दिल्ली में 15 अगस्त के आसपास आतंकी हमले के खुफिया इनपुट और कश्मीर से 370 हटाए जाने के तनाव को देखते हुए राजधानी हाई अलर्ट पर है, दिल्ली के खास इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आ रहे हैं. राजधानी में आज 15 अगस्त की तैयारियों पर फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुई. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आज तमाम डीसीपी एडिशनल डीसीपी एसीपी एसएचओ की ब्रीफिंग लेकर विशेष चौकसी बरते जाने के निर्देश दिए.
ऐसा भी इनपुट है कि आतंकी सड़क के रास्ते हमला कर सकते हैं. वह वाहन में विस्फोटक ला सकते हैं. फिदायीन अटैक हो सकता है. इसलिए पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर वाहनों की औचक जांच कर रही हैं. उन टीमों के साथ कमांडो भी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में वह रिस्पांस कर सकें. कनॉट प्लेस लाल किला समेत प्रमुख बाजारों के आसपास मचान बनाकर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है.
इस बीच खालिस्तान फ़ोर्स, अल कायदा और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए गए हैं. जगह-जगह आतंकवादियों के पोस्टर्स चिपका दिए गए है ताकि लोग इनमे से अगर किसी को देखे तो पुलिस को इतला कर सके.
यह पोस्टर चिपकाए गए हैं दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में. पहला पोस्टर मे खालिस्तान फोर्स के आतंकवादी दिखाई दे रहे है, दूसरे पोस्टर में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी हैं, जो कर्नाटका का मॉड्यूल बताया जा रहा है. इनके बारे में जानकारी देने वालों के नाम भी गुप्त रखने की बात कही गई है साथ साथ पोस्टर में नीचे नंबर भी दिए गए हैं कि अगर इनके बारे में कोई जानकारी मिले तो इन नंबरों पर फोन करे. दिल्ली के लुटियन जोन में चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा है, जिसके जरिए कंट्रोल रूम में 24 घंटे तैनात रहने वाली एक टीम लगातार निगरानी कर रही है.
Source : अवनीश चौधरी