जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों द्वारा एक बार फिर से हमला हुआ है। इस बार यह हमला पुलवामा के अवंतीपुरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हुआ है। हालांकि सुरक्षाकर्मियों द्वारा आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दिया जा रहा है।
इस बार आतंकियों ने पुलवामा के अवंतीपुरा पंजगाम गांव में स्थित सीआरपीएफ कैंप को निशाने पर लिया है। फिलहाल इस हमले में कितने आंतकी शामिल है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
सेना ने आसपास के इलाक़ों को घेरकर सर्च ऑपरेशन का काम शुरू कर दिया है।
इससे पहले गुरुवार को पुंछ जिले में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई लेकिन सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
जवानों ने गुरुवार को पुंछ जिले के बालाकोट क्षेत्र की नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं।
बता दें कि इससे पहले सुंजवान, करन नगर और दोमाना में भी पाकिस्तान की ओर से आए आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी।
और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की एक और घुसपैठ की कोशिश नाकाम
Source : News Nation Bureau